टेक्सास । अमेरिका के टेक्सास प्रांत (Texas Province of America) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। यहां एंटोनियो के दक्षिण पश्चिम में एक ट्रैक्टर-ट्रेलर (tractor trailer) में 46 प्रवासियों के मृत शव मिलने से सनसनी फैल गई। सैन एंटोनियो (San Antonio) के केसैट टेलीविजन ने दक्षिण टेक्सास में प्रवासी तस्करी के दौरान इन लोगों के मारे जाने की सूचना दी।
आपको बता दें कि अमेरिकी मीडिया के हवाले से समाचार एजेंसी एएफपी ने यह खबर दी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शवों से भरा यह वाहन सैन एंटोनियो शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में एक दूरदराज के इलाके में रेल की पटरियों के पास पाया गया, अभी तक सैन एंटोनियो पुलिस ने अभी इस बारे में आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
सैन एंटोनियो में मैक्सिकन जनरल वाणिज्य दूतावास ने कहा है कि महावाणिज्य दूत रूबेन मिनुट्टी मौके पर रवाना हो गए हैं।
वहीं मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने कहा है कि पीड़ितों की राष्ट्रीयता अभी पता नहीं चली है। एब्रार्ड ने ट्वीट किया कि टेक्सास में त्रासदी। प्रवासियों की मौत बंद ट्रेलर में दम घुटने से होने की आशंका है। मैक्सिको के वाणिज्य दूत घटना स्थल की ओर रवाना हो चुके हैं। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved