img-fluid

सिर दर्द से हैं परेशान तो यह उपाय होंगे फायदेमंद, तुरंत मिलेगा आराम

July 21, 2025

नई दिल्‍ली। आज की भागदौड़ व तनाव पूर्ण जिंदगी में सिर दर्द (Headache) की समस्या होना आम बात है ।लेकिन सिरदर्द (Headache) की समस्‍या को हल्‍के मे नही लेना चाहिए क्‍योंकि यह आगे जाकर बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है । सिर दर्द (Headache) की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग दवाइयों का सेवन करने लगते हैं, परंतु दवाइयों का अधिक सेवन भी स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक (Harmful) होता है। सिर दर्द (Headache) की समस्या को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय भी किए जा सकते हैं। इसलिए आज इस लेख के माध्‍यम से हम आपको बतानें जा रहें ऐसे घरेलू असदार उपाय जो सिरदर्द (Headache) की समस्‍या से निजात दिलानें में आपके लिए मददगार साबित होंगें तो आइये जानतें हैं –

लौंग (Cloves)
लौंग (Cloves) का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। सिर दर्द (Headache) को दूर करने के लिए तवे पर चार- पांच लौंग सेक लें और लौंग (Cloves) को सेंकने के बाद किसी कपड़े में बांध लें। कपड़े में बांधने के बाद लौंग को थोड़ी- थोड़ी देर में सूंघते रहें। लौंघ (Cloves) को सूंघने से सिर दर्द (Headache) दूर हो सकता है।


नारियल के तेल से मसाज (Massage with coconut oil)
सिर दर्द (Headache) से छुटकारा पाने के लिए नारियल तेल (coconut oil) से सिर की मसाज करें। नारियल तेल (coconut oil) से मसाज करने से सिर दर्द (Headache) की समस्या दूर हो सकती है। आपको बता दें माइग्रेन की वजह से भी सिर दर्द (Headache) की समस्या हो सकती है। लगातार सिर दर्द (Headache) की समस्या होने पर अपने डॅाक्टर से अवश्य सलाह लें।

लौंग और नारियल के तेल सिर पर लगाएं (Apply cloves and coconut oil to the head)
सिर दर्द (Headache) की समस्या को दूर करने के लिए लौंग और नारियल के तेल को मिला लें और इस मिश्रण को माथे पर लगाएं। इस मिश्रण को माथे पर लगाने से सिर दर्द की समस्या दूर हो सकती है।

अदरक और नींबू का रस (Ginger and lemon juice)
सिर दर्द (Headache) की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अदरक और नींबू (Ginger and lemon juice) के रस का सेवन करें। अदरक और नींबू (Ginger and lemon juice) के रस का सेवन करने से सिर दर्द (Headache) की समस्या दूर हो सकती है। अदरक और नींबू के रस (Ginger and lemon juice) का सेवन दिन में दो से तीन बार करें।

गाजर का जूस (carrot juice)
माइग्रेन के मरीजों को गाजर के जूस (carrot juice) का सेवन करना चाहिए। गाजर के जूस (carrot juice) का सेवन करने से माइग्रेन की समस्या से आराम मिलता है। गाजर का जूस (carrot juice) स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Mon Jul 21 , 2025
    21 जुलाई 2025 1. प्रथम कटे तो लीन हो जाऊँ, मध्य कटे चावल बन जाऊँ । अंत कटे तो भार हो जाऊँ, किसी देश का नाम कहाऊँ । उत्तर……..भारत 2. पुरुषों के है सिर पर सजती, हर रंग में हैं ये मिलती । सिखों का तो है यह मान, बोलो बच्चो इसका नाम । उत्तर……..पगड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved