
नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में अपनी लाजवाब खूबसूरती से लाखों दिलों पर जादू करने वाली ‘ड्रीम गर्ल’ यानी हेमा मालिनी (Hema Malini) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने न केवल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग, डांसिंग और खूबसूरती का जलवा बिखेरा, बल्कि राजनीति(Politics) में भी वह अपनी राय को बेबाकी से रखना जानती हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने हाल ही में मुंबई (Mumbai) को लेकर अपना दुख जताया है. उनका कहना है कि पहले मुंबई ऐसा नहीं था और यही वजह है कि अब वह घर से निकलने में भी डरती हैं.
घर के बाहर निकलने से डरती हैं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने यहां तक कहा कि वह घर के बाहर निकलने से बहुत डरती हैं. इसकी वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “मैं वास्तव में बाहर जाने से डरती हूं, क्योंकि सड़कों पर बहुत ट्रैफिक और भीड़भाड़ है. दिल्ली और मथुरा में भी काफी ट्रैफिक था, लेकिन अब वहां चीजें व्यवस्थित हो गई हैं. हमने शूटिंग के लिए इन सड़कों पर बहुत ट्रेवल किया है, लेकिन अब यह बहुत मुश्किल है. मुंबई क्या था और क्या हो गया.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved