
उज्जैन। तीन दिन से हो रही रिमझिम बरसात के बाद आज उज्जैन शहर सहित पूरे संभाग में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं बाढ़ आदि की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम के अमले के साथ-साथ आपदा प्रबंधन टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। शिप्रा नदी के बड़े पुल से यहाँ लगी रैलिंग और जालियों को भी हटा लिया गया है। वेधशाला अधीक्षक डॉ. आर.पी. गुप्त ने बताया कि भोपाल केन्द्र से उज्जैन संभाग में आज 4 से 5 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इधर शहर में पिछले तीन दिनों से लगातार रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। इसके चलते आज सुबह तक शहरी क्षेत्र में 10 इंच से ज्यादा पानी बरस चुका है। इधर भारी बारिश की चेतावनी जारी होते ही नगर निगम की नाला गैंग सहित राहत और बचाव में लगने वाले संसाधनों को अलर्ट पर रखा गया है। जिला होम गार्ड कमांडेंट संतोष जाट ने बताया कि विभाग द्वारा भी आपदा प्रबंधन टीम को सचेत कर दिया गया है। आवश्यकता पडऩे पर शहर में कहीं भी अगर जल जमाव या बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो राहत और बचाव टीम को सतर्क रखा गया है। आपदा से निपटने के संसाधन और इंतजाम भी तैयार रखे गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved