
नई दिल्ली: बिगड़े संबंधों के बीच चीनी सेना ने एक और हिमाकत दिखाई है. चीन का एक एयरक्राफ्ट सीमा पर तैनात भारतीय जवानों की पोजिशन्स के बहुत करीब आ गया था. इसपर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. यह मामला पूर्वी लद्दाख में मौजूद लाइन ऑफ कंट्रोल (LAC) का है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना जून के आखिरी हफ्ते में हुई थी. जैसे ही चीनी विमान भारतीय सेना की पोजिशन के पास तक आए वैसे ही भारतीय एयरफोर्स भी सतर्क हो गई थी. तुरंत एक्शन में आते हुए भारतीय एयरफोर्स ने किसी भी अनहोनी से निपटने की तैयारी कर ली थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved