img-fluid

नहीं रहे जापान के पूर्व PM शिंजो आबे, भाषण के दौरान मारी गई थी गोली

July 08, 2022


नई दिल्ली: जापान के पूर्व पीएम शिंजो का निधन हो गया है. उनको आज सुबह दो गोलियां मारी गई थीं. हमले के बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. गोली लगने के बाद उनको हार्ट अटैक भी आया था, इसके साथ ही उनका काफी खून भी बह गया था.

67 साल के शिंजो आबे को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही थी, लेकिन डॉक्टर्स को इसमें सफलता नहीं मिली. बता दें कि शिंजे आबे को गोली मारने वाला हत्यारा पकड़ा जा चुका है. उसे हमले के तुरंत बाद घटनास्थल से ही पकड़ लिया गया था. संदिग्ध हत्यारे का बयान भी सामने आया है.

जापान की पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने बताया कि वह शिंजो आबे की जान लेना चाहता था क्योंकि वह कई बातों को लेकर शिंजो से संतुष्ट नहीं था. संदिग्ध हत्यारे की उम्र 41 साल के करीब है. उसका नाम Yamagami Tetsuya है. हमलावर सेल्फ डिफेंस फोर्स का सदस्य रह चुका है. जिस बंदूक से हमला हुआ वह मौके से बरामद कर ली गई. वह एक शॉटगन है.


Yamagami Tetsuya नारा शहर का ही रहने वाला है. खबरों के मुताबिक, संदिग्ध समुद्री आत्मरक्षा बल (Maritime Self Defense Force) में रह चुका है. उसने 2005 तक करीब तीन साल वहां काम किया था. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में Yamagami Tetsuya ने बताया है कि वह पूर्व पीएम के कुछ बातों को लेकर नाराज था और उनकी जान लेना चाहता था.

चुनाव का प्रचार कर रहे थे शिंजे आबे
जापान में यह वारदात उस वक्त हुई जब पूर्व पीएम जापान के नारा शहर में चुनावी प्रचार कर रहे थे. यहां रविवार को उच्च सदन का चुनाव होना है. शिंजो आबे के भाषण के दौरान ही हमलावर ने दो गोली चलाई. पहली गोली आबे के सीने के आरपार हो गई.

दूसरी उनकी गर्दन पर लगी. इसके बाद वह वहीं गिर गये और आसपास भगदड़ मच गई. इस बीच शिंजो को हार्ट अटैक भी आ गया. इस बाद मौके पर ही CPR देकर उनकी जान बचाने की कोशिश भी हुई. बाद में उनको एयरलिफ्ट करके हॉस्पिटल पहुंचाया गया. लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका.

Share:

  • LAC पर इंडियन आर्मी की पोजीशन के करीब आया चीनी एयरक्राफ्ट, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

    Fri Jul 8 , 2022
    नई दिल्ली: बिगड़े संबंधों के बीच चीनी सेना ने एक और हिमाकत दिखाई है. चीन का एक एयरक्राफ्ट सीमा पर तैनात भारतीय जवानों की पोजिशन्स के बहुत करीब आ गया था. इसपर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. यह मामला पूर्वी लद्दाख में मौजूद लाइन ऑफ कंट्रोल (LAC) का है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved