img-fluid

धार्मिक नेता पर हमले की थी हत्यारे की योजना, शक में किया शिंजो आबे का मर्डर

July 09, 2022


टोक्यो: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या करने वाले शख्स ने पुलिस को बताया है कि उसने शुरू में एक धार्मिक समूह के नेता पर हमला करने की योजना बनाई थी. जापानी मीडिया ने पुलिस सूत्रों के हवाले से शनिवार को यह जानकारी दी. क्योडो न्यूज के मुताबिक हत्यारे तेत्सुया यामागामी (41) ने कहा है कि उसने आबे को मारने की साजिश रची थी, क्योंकि उसे लगता था कि पूर्व प्रधानमंत्री का एक खास धार्मिक संगठन से जुड़ाव है.

समाचार एजेंसी भाषा की एक खबर के मुताबिक उस धार्मिक संगठन की पहचान नहीं जाहिर की गई है. पुलिस ने बताया कि यामागामी ने कहा है कि उसने आबे की हत्या की, क्योंकि वह उनकी राजनीतिक सोच का विरोध करता था. जापान के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली नेताओं में शुमार पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की शुक्रवार को नारा शहर में एक चुनावी सभा के दौरान भाषण देते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यामागामी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था और वह एक बंदूक लिए हुए था.


द जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक निजी स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद यामागामी ने अपनी ‘ग्रेजुएशन ईयरबुक’ में लिखा था कि उसे जीवन में आगे क्या करना है, इसका उसे कोई अंदाजा नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार 2020 में यामागामी ने कनसाई की एक फैक्टरी में नौकरी शुरू की थी. लेकिन उसने दो महीने पहले ही नौकरी छोड़ दी थी, क्योंकि वह ‘थका हुआ’ महसूस कर रहा था.

इस बीच पुलिस ने शुक्रवार को नारा में उसके अपार्टमेंट पर छापेमारी की और विस्फोटक और घर में बनी हुई बंदूकें बरामद कीं. सरकारी अधिकारियों के मुताबिक यामागामी ने 2005 में हिरोशिमा प्रीफेक्चर में क्योर बेस में एक समुद्री आत्मरक्षा अधिकारी के रूप में सेवाएं दी थीं.

Share:

  • शुरू होने वाला है सावन का महीना, कांवड़ यात्रा से पहले जान लें ये नियम

    Sat Jul 9 , 2022
    नई दिल्ली: सावन का महीना 14 जुलाई 2022 से शुरू हो रहा है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. शिव भक्तों को इस महीने का खास इंतजार रहता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार सावन हिन्दू वर्ष का पांचवा महीना है. इस दौरान भगवान शिव की पूजा करने वाले भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved