img-fluid

VIP Colony की सड़क तालाब में तब्दील, नालों की सफाई करने निकली टीम

July 10, 2022

File Photo

गुना। शहर के नाले और नालियों की सफाई का दावा करने वाली नपा की पोल बारिश ने खोल दी है। वीआईपी कालोनी में शनिवार की सुबह सड़क तालाब में तब्दील हो गई। वहीं निचली बस्तियों में बारिश का पानी भरने से लोग बाहर निकलने को लेकर परेशान दिखे। उधर एबी रोड पर शनिवार की दोपहर नपा की टीम नालों की सफाई करती दिखी। उधर सरस्वती विहार कालोनी में घरों के बाहर बारिश का पानी भर गया। शहर में शनिवार की सुबह हुई तेज बारिश की वजह से निचला बाजार, सदर बाजार, और नानाखेड़ी मंडी के आसपास की कालोनियों की सड़क पर पानी भर गया। उधर वीआईपी कालोनी में तालाब में तब्दील हुई सड़क का फोटो नपा प्रशासन के अधिकारियों को भेजा। साथ ही जल निकास की व्यवस्था कराने को लेकर गुहार लगाई। हालांकि उसके बाद भी नपा की टीम वीआईपी कालोनी में नहीं पहुंची।

कर्नलगंज में एक महीने से नहीं हुई नालियों की सफाई
शहर के कर्नलगंज क्षेत्र में शनिवार की सुबह हुई बारिश के बाद नालियां उफान पर आ गई। जिसकी वजह से सड़क पर पानी भर गया। यहां का निवासियों का कहना है कि रविवार को ईद का त्यौहार है, लेकिन उसके बाद भी नपा प्रशासन ने यहां के आसापास के क्षेत्रों की नालियों की सफाई नहीं कराई है। उधर बांसखेड़ी और केंट क्षेत्र में भी बारिश की वजह से नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों के बाहर तक पहुंच गया।


रेड अर्लट जोन में गुना, सफाई नहीं करने वाले दरोगा पर हो रहा जुर्माना
मौसम विभाग ने गुना जिले में अतिवर्षा के संकेत दिए है, जिसकी वजह से यह जिला रेडअर्लट पर है। जिला और नपा प्रशासन ने वार्डों में सफाई न करने वाले दरोगाओं पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया है। हालांकि नपा सीएमओ ईशांक धाकड़ भी शनिवार की सुबह वार्ड क्रमांक एक, दो, तीन सहित अन्य वार्डों में पहुंचे।

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का लाइव टेलीकास्ट इस महीने से होगा शुरू, ये होगी प्रोसेस

    Sun Jul 10 , 2022
    नई दिल्ली: अगला महीना सुप्रीम कोर्ट के लिए ऐतिहासिक हो सकता है. क्योंकि देश की सर्वोच्च अदालत में न्यायिक कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में तैयारियां भी तेज हो गई हैं. सुप्रीम कोर्ट के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले तीन वरिष्ठ कोर्ट यानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved