
नागदा। एबीवीपी ने शनिवार को स्कूली बच्चों के साथ रैली निकाली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 74वें स्थापना दिवस के मौके पर शोभायात्रा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई एवं नारायण मांगलिक परिसर पर समापन हुआ, जहां पर मुख्य अतिथि ने संबोधित किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 74वें स्थापना दिवस पर उद्बोधन देते हुए सभी को राष्ट्रभक्ति हेतु प्रेरित किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में छात्रशक्ति उपस्थित थी। रैली पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए शिकायत प्रशासन से की है। पूर्व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर ने एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को की शिकायत में बताया कि स्थापना दिवस पर एबीवीपी द्वारा निकाली गई रैली में कुछ निजी स्कूलों के बच्चों को भी शामिल किया गया। गुर्जर ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधनों ने स्कूल समय पर पालकों की परमिशन के बिना रैली में भेजा है। बारिश के इस मौसम में किसी विद्यार्थी के साथ कोई दुर्घटना हो जाती तो इसकी जवाबदारी स्कूल प्रशासन या शासन लेगा क्या। ऐसे में प्रशासन उचित कार्रवाई करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved