img-fluid

महाराष्ट्र के बाद गोवा में बढ़ी सियासी हलचल, कांग्रेस के सात विधायकों की होटल में बैठक

July 10, 2022


पणजी: महाराष्ट्र के बाद गोवा में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. मर्गओ के एक होटल में कांग्रेस के सात विधायकों की आपसी मीटिंग हुई. बैठक में शामिल कांग्रेस विधायक एलेक्सो सिक्वेरा ने कहा कि इस मीटिंग के लिए आलाकमान ने नहीं बुलाया था. ये हम लोगों की आपसी शिष्टाचार मुलाकात थी.

मालूम हो कि अप्रैल में गोवा कांग्रेस के दिग्गज माइकल लोबो ने कहा था कि कांग्रेस जल्द ही गोवा में सरकार बनाएगी और 10 महीने में ही बदलाव देखने को मिल जाएगा लेकिन जुलाई आते ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी कि माइकल लोबो कांग्रेस के बाकी विधायकों के साथ बीजेपी में जा सकते हैं. अयोग्यता से बचने के लिए सामूहिक रूप से शामिल हो सकते हैं.

कांग्रेस के एक-दो विधायक हो सकते हैं बीजेपी के संपर्क में
कलंगूट से कांग्रेस पार्टी के विधायक माइकल लोबो ने कहा कि गोवा कांग्रेस के एक या दो विधायक ही बीजेपी के संपर्क में हो सकते हैं. शायद ये वही है लोग हैं, जो अफवाहें फैला रहे हैं कि कांग्रेस के कुछ 10 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं और कांग्रेस छोड़ने की योजना बना रहे हैं.”


उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा कि मैं कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहा हूं. मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूं. फिलहाल मैं अपने घर पर हूं. उन्होंने कहा कि विधानसभा (सत्र) शुरू हो रहा है और किसी न किसी को अफवाह फैलानी है. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने के लिए यह भी कहा जा रहा है कि कम से कम 10 कांग्रेस के विधायक भाजपा के संपर्क में हैं.

इंडिया टुडे ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिगंबर कामत के बैठक में न आने के सवाल पर लोबो ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एक धार्मिक बैठक के लिए बाहर गए हुए हैं. दिनेश गुंडू राव यही हैं. हम और जानकारी जुटाने के लिए बैठक कर रहे हैं. लोबो ने कहा कि कांग्रेस में कोई आंतरिक अशांति नहीं है. उन्होंने कहा कि संगठन की मौजूदा जमीनी स्थिति को समझने के लिए पार्टी फिर से बैठक करेगी.

महाराष्ट्र में विधायकों के पाला बदलने से गिर गई थी उद्धव सरकार
बता दें कि महाराष्ट्र में हाल ही में शिवसेना के विधायकों के शिंदे गुट में शामिल होने के बाद उद्धव सरकार गिर गई थी. उद्धव खेमे के विधायकों ने एक साथ शिंदे को समर्थन दिया है जिसके बाद सदन में उद्धव खेमा बहुमत साबित नहीं कर पाया. जिसके बाद एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने हैं जबकि भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाया गया है.

Share:

  • चीन ने श्रीलंका पर रणनीतिक बढ़त पाने के लिए 'डेट ट्रैप डिप्लोमेसी' का इस्तेमाल किया

    Sun Jul 10 , 2022
    नई दिल्ली । चीन (China) ने श्रीलंका पर (Over Srilanka) रणनीतिक बढ़त हासिल करने के लिए (To Gain Strategic Edge) अपनी कुटिल ‘डेट ट्रैप डिप्लोमेसी’ (Debt Trap Diplomacy) का इस्तेमाल किया (Used) । एक स्वतंत्र विदेश नीति थिंक टैंक ने कहा कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के इस्तीफा देने के बाद देश का नियंत्रण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved