
उज्जैन। कोरोना के कारण पिछले दो साल से महाकाल की सवारी परिवर्तित मार्ग से निकल रही थी और इसमें रस्सा पार्टी की आवश्यकता नहीं पड़ रही थी। इस बार सवारी परम्परागत मार्ग से निकलेगी और एक बार फिर भगवान महाकाल की पालकी रस्सा पार्टी के घेरे में नगर भ्रमण करती नजर आएगी। सवारी में डीजे को इस बार प्रतिबंधित कर दिया गया है।
कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार को महाकालेश्वर सवारी की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों, समिति सदस्यों व पुजारियों के प्रतिनिधियों की त्रिवेणी संग्रहालय में बैठक ली जिसमें उन्होंने कहा कि महाकाल सवारी में डीजे का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे सवारी के आगे-आगे केले, नारियल, चॉकलेट एवं अन्य खाद्य सामग्री का वितरण नहीं करें। दो साल के अंतराल के बाद सवारी में पुन: रस्सा पार्टी को तैनात किया जा रहा है। बैठक में कलेक्टर ने कर्कराज पार्किंग का कार्य आगामी दो दिवस में पूर्ण करने को कहा। बैठक में बताया गया कि कर्कराज क्षेत्र की पार्किंग का आधा कार्य पूर्ण हो चुका है। कलेक्टर ने भील धर्मशाला का उपयोग पार्किंग के लिये आज से ही करने के लिए कहा। बैठक में बताया गया कि महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचने के लिये शहर में व्यवस्थित संकेतक (साइनेज) लगा दिये गये हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved