img-fluid

राष्ट्रपति चुनाव में यूपी के 5 विधायक राज्य के बाहर मतदान करेंगे

July 17, 2022


लखनऊ । राष्ट्रपति चुनाव में (In Presidential Election) उत्तर प्रदेश (UP) के पांच विधायक (5 MLAs) राज्य के बाहर (Outside the State) मतदान करेंगे (Will Vote) । उत्तर प्रदेश विधानसभा के सहायक रिटर्निग अधिकारी और विशेष सचिव बृजभूषण दुबे ने कहा, “पांच विधायकों ने राज्य से बाहर अपना वोट डालने का विकल्प चुना था, जबकि चार ने नई दिल्ली में अपना वोट डालने का फैसला किया था, वहीं एक अन्य विधायक अपना वोट केरल में डालेंगे।”


उन्होंने कहा कि सोमवार को हुए मतदान की सूचना राज्य के सभी 403 विधायकों को भेज दी गई है। उन्होंने कहा, “हमने विधान भवन के तिलक हॉल में सभी इंतजाम कर लिए हैं। वहां मतदान के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है।” चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक राजीव सिंह ठाकुर ने चुनाव व्यवस्था का निरीक्षण किया है। ठाकुर राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और केंद्र सरकार में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

Share:

  • वी मार्ट की महिला मैनेजर और साथी से तंग आकर दी थी कर्मचारी ने जान

    Sun Jul 17 , 2022
    मृतक और आरोपी महिला कर चुके थे शादी, बाद मेें दूसरे अधिकारी से आरोपी महिला की हो गई थी नजदीकियां भोपाल। अशोका गार्डन पुलिस ने वी मार्ट की एक महिला मैनेजर और असिसटेंट मैनेजर के खिलाफ कर्मचारी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि महिला मैनेजर और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved