img-fluid

कश्मीर के पुलवामा में चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान आतंकी हमला, ASI शहीद

July 17, 2022


पुलवामा: दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में रविवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला कर दिया. आतंकी हमले सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवान नाके पर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला कर दिया. घटना गोंगू क्रॉसिंग इलाके की बताई जा रही है.

आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में गोंगू क्रॉसिंग के पास सर्कुलर रोड पर रविवार दोपहर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम चेकिंग में जुटी थी. इसी दौरान आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें सीआरपीएफ के एएसआई शहीद हो गए.


जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से बताया गया कि आतंकियों ने क्रॉसिंग के पास स्थित एक सेब के बागीचे से फायरिंग की. इस दौरान सीआरपीएफ के एएसआई विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया कि घायल विनोद कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. अधिकारी ने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

Share:

  • भारत में कल लॉन्‍च होगी OPPO Reno 8 सीरीज, फीचर्स देख आप भी झूम उठेंगें!

    Sun Jul 17 , 2022
    नई दिल्‍ली। OPPO Reno 8 Series भारत में धमाल मचाने कल आ रही है. सीरीज को सबसे पहले इसी साल मई में चीन में लॉन्च किया गया था. Reno 7 सीरीज के सफल होने के बाद इस सीरीज को पेश किया जा रहा है. ब्रांड ने चीन में तीन वेरिएंट लॉन्च किए थे, भारत में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved