
इंदौर। भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitr Bhargava) अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के संजय शुक्ला से 133497 वोटों से जीत गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनके निर्वाचन की अधिकृत घोषणा कर दी है। 32 राउंड के बाद पुष्यमित्र भार्गव को 5, 92, 519वोट मिले हैं और संजय शुक्ला को 4, 59, 562 वोट प्राप्त हुए हैं। इसके बाद इसमें डाक मतपत्र मिलाए तो भार्गव के 5, 93, 856 वोट हो गए, जबकि शुक्ला को 4,60,359 मिले। भार्गव को 540 वोट डाक मतपत्र में ज्यादा मिले।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved