उज्जैन। भगवान महाकालेश्वर (Lord Mahakaleshwar) की श्रावण-भादौ मास (shravan-bhadau month) में निकलने वाली सवारियों के क्रम में आज पहली सवारी धूमधाम से परम्परागत मार्ग से निकली। सवारी निकलने के पूर्व सभा मण्डप में कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा सपत्नीक मनमहेश का पूजन-अर्चन किया। पूजन पं.घनश्याम पुजारी द्वारा करवाया गया।
इस अवसर पर मप्र मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष माखनसिंह, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, नवनिर्वाचित महापौर मुकेश टटवाल, महन्त विनीत गिरी महाराज, विवेक जोशी, विशाल राजौरिया एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved