
नई दिल्ली: स्थगित हुए एशियाई खेलों का आयोजन 2023 में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक किया जाएगा. एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने मंगलवार को यह घोषणा की. एशियाई खेलों के 19वें सत्र का आयोजन इस साल 10 से 25 सितंबर तक होना था, लेकिन चीन में कोरोना वायरस मामले के बढ़ने के बाद इस साल छह मई को इन खेलों को स्थगित कर दिया गया था.
ओसीए ने यहां जारी बयान में कहा, ‘कार्यबल ने पिछले दो महीनों में चीन ओलंपिक समिति (सीओसी), हांग्जो एशियाई खेलों की आयोजन समिति (एचएजीओसी) और अन्य हितधारकों के साथ खेलों के आयोजन के लिए उपयुक्त समय ढूंढने काफी विचार-विमर्श किया. इन खेलों के आयोजन को अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तारीखों से अलग रखना था.’ बयान के मुताबिक, ‘कार्यबल द्वारा अनुशंसित तिथियों को ओसीए ईबी द्वारा विधिवत अनुमोदित किया गया था.’ सीओसी ने कहा, ‘हम ओसीए और एचएजीओसी के साथ मिलकर खेलों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कार्य को आगे बढ़ाएंगे.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved