
इन्दौर। बड़गोंदा क्षेत्र के पीपलिया के जंगल में हत्या करने के बाद जलाए गए शव के मामले में पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही हत्याकांड में खुलासा हो जाएगा। पुलिस जंगल में मिले कंकाल का डीएनए टेस्ट कराएगी।
एसपी देहात भगवतसिंह बिरदे ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में पूर्व में लापता हुए लोगों के बारे में पुलिस अलग-अलग तरीके से पता कर रही है। पुलिस किशनगंज क्षेत्र से 18-19 जुलाई की दरमियानी रात को लापता हुए किसान हंसराज और अन्य लोगों के बारे में भी पड़ताल कर रही है और इस घटना से जोड़कर भी देखा जा रहा है कि कहीं यह वो तो नहीं। पुलिस सैंपल लेने के साथ ही संदेही परिवार का डीएनए टेस्ट कराएगी, ताकि पता चल सके कि मारा गया व्यक्ति कहीं इस परिवार से तो नहीं था। गौरतलब रहे कि दो दिन पूर्व बड़गोंदा के जंगल से अधजली लाश बरामद की गई थी। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved