img-fluid

इन दो भारतीयों को अमेरिका में 20 साल की कैद, ये था अपराध

July 22, 2022


नई दिल्ली: अमेरिका में क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड (Cryptocurrency Fraud) का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इसे क्रिप्टोकरेंसी में इनसाइडर ट्रेडिंग का पहला मामला (First Cryptocurrency Insider Trading Case) बताया जा रहा है. इस मामले में दो भारतीय भाई और उनके एक अमेरिकी-भारतीय दोस्त को आरोपी बनाया गया है. तीनों के ऊपर आरोप है कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी में इनसाइडर ट्रेडिंग के जरिए करोड़ों की कमाई की.

गिरफ्तार हो चुके हैं दोनों भाई
मामले में आरोपी ईशान वाही (32) और उसके भाई निखिल वाही (26) भारत के नागरिक हैं. दोनों भाई अमेरिका के Seattle में रह रहे थे. वहीं तीसरा आरोपी समीर रमानी (33) भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक है, जो Houston में रहता था. दोनों वाही भाइयों को इस मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) की शिकायत में रमानी के बारे में बताया जा रहा है कि वह अभी भारत में है. दोनों भाइयों को अमरिका के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट फोर दी वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ वाशिंगटन में पेश किया जाएगा.


SEC ने भी लगाया फ्रॉड का आरोप
Sothern DIstrict of New York के अटॉर्नी Damian Williams और फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के न्यूयॉर्क फील्ड ऑफिस के असिस्टेंट डाइरेक्टर-इन-चार्ज Michael J Driscoll ने वाही ब्रदर्स, रमानी के ऊपर वायर फ्रॉड कॉन्सपिरेसी का आरोप लगाया. आरोप में कहा गया कि तीनों ने कॉइनबेस (CoinBase) के एक्सचेंजों पर लिस्ट होने जा रही क्रिप्टो करेंसीज से जुड़ी गोपनीय जानकारियों का इस्तेमाल कर इनसाइडर ट्रेडिंग को अंजाम दिया. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने भी तीनों के खिलाफ इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगाने की जानकारी दी.

तीनों को हो सकती है इतनी सजा
शिकायत के अनुसार, रमानी और ईशान ऑस्टिन के यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास (University Of Texas) में सहपाठी थे. यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई. प्रोसेक्यूटर्स ने कहा कि यह क्रिप्टोकरेंसी में इनसाइडर ट्रेडिंग का पहला मामला है. तीनों ने मिलकर कम से कम 25 अलग-अलग क्रिप्टो में गैरकानूनी ट्रेड किया और गलत तरीके से करीब 1.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,200 करोड़ रुपये की कमाई की. मामले में ईशान वाही, निखिल वाही और रमानी तीनों को 20-20 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है.

Share:

  • भारत में हीट वेव 3 गुना और तापमान 4.4 डिग्री तक बढ़ जाएगा, IFPRI की डराने वाली रिपोर्ट

    Fri Jul 22 , 2022
    नई दिल्ली: भारत में भीषण गर्मी हर साल रिकॉर्ड तोड़ रही है. इस साल उत्तर भारत में गर्मी अभी भी झुलसा रही है. तापमान सामान्य से ज्यादा हो रहा है. गर्मी के मौसम में राजधानी दिल्ली समेत कई हिस्सों में पारा 45 डिग्री के पार चला गया था. लेकिन बढ़ती गर्मी से जितने बुरे हालात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved