
ओरेगन। जमैका (Jamaica) की शेरिका जैक्सन (Sherica Jackson) ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) के महिलाओं के 200 मीटर रेस (Women’s 200 meter race) में रिकार्ड 21.45 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया, जो केवल फ्लोरेंस ग्रिफिथ्स-जॉयर के बाद इतिहास का दूसरा सबसे तेज समय है।
उनकी हमवतन और विश्व 100 मीटर चैंपियन शेल्ली-एन फ्रेजर-प्रिस 21.81 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और रजत पदक पर कब्जा किया, जबकि ग्रेट ब्रिटेन के डिफेंडिंग चैंपियन दीना अशर-स्मिथ को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
अपने करियर के दौरान, जैक्सन ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 4×100 मीटर और 4×400 मीटर रिले में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में 11 वैश्विक पदक जीते हैं।
वहीं, फ्रेजर -प्रिस ने चार दिन पहले 100 मीटर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था, जो इस कार्यक्रम में उनका पांचवां विश्व खिताब था। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved