
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली (Delhi) में कत्ल (murder) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिल्ली के गौतमपुरी इलाके (gautampuri area) में एक 50 साल के शख्स की लाश फ्रिज से बरामद की गई है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. शुरुआती तहकीकात में लाश के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम 7.15 बजे एक युवक ने पीसीआर पर कॉल कर पुलिस को बताया कि उसका रिश्तेदार फोन नहीं उठा रहा है. शिकायत मिलने पर सीलमपुर थाने की पुलिस गौतमपुरी इलाके में स्थित मकान पर पहुंची. छानबीन करने पहुंची पुलिस ने जब फ्रिज खोलकर देखा तो उसमें 50 साल के उस शख्स की लाश मिली.
पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है. क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर पड़ताल कर रही है. मृतक का नाम जाकिर (50) बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक जाकिर इस घर में अकेला ही रहता था. वहीं, उसकी पत्नी और बच्चे थोड़ी दूरी पर अलग घर में रहते थे.
पुलिस ने इस मामले में जीरो पर मुकदमा कायम कर लिया है. पुलिस विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. पोस्टमार्टम के मुताबिक सिर में चोट के निशान मिले हैं. शुरुआती जांच में पुलिस को फ्रेंडली एंट्री के सबूत भी मिले हैं. यानी कत्ल को अंजाम देने वाला शख्स मृतक के जान-पहचान वाला हो सकता है. पुलिस इस मामले को प्रॉपर्टी विवाद से भी जोड़कर देख रही है.
इससे पहले दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 15 जुलाई को 4 लोगों की लाश घर में मिलने से सनसनी फेल गई थी. शुरुआती जांच में सामने आया था कि पति ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चियों को गोली मारी और फिर खुद को भी शूट कर लिया था.
जानकारी के मुताबिक इसरार अहमद नाम के शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को गोली मार दी थी. परिवार के तीनों ही सदस्यों ने मौके पर दम तोड़ दिया था. इसके बाद इसरार ने खुद को भी गोली मार आत्महत्या कर ली. हैरानी की बात ये थी कि घर के बाहर उस समय इसरार के दो बेटे भी मौजूद थे, लेकिन इसरार ने उन्हें कुछ नहीं किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved