img-fluid

दो अगस्त को हो सकती है नगर निगम परिषद की पहली बैठक

July 23, 2022

  • करीब 2 साल 9 माह बाद होगी परिषद की बैठक
  • पार्षद पूरे शहर की समस्याओं से लेकर सुविधाओं को लेकर चर्चा करेंगे

भोपाल। राजधानी में नगर निगम का चुनाव संपन्न होने के बाद परिषद गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। ऐसे में 2 अगस्त तक यह समय सीमा है और इसी को ध्यान रखकर माना जा रहा है कि इसी दिन नवगठित परिषद का पहला सम्मेलन होगा। इसके लिए निगम में बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही है। एमआइसी मेंबर के कक्ष से लेकर मेयर के नए कक्ष का निर्माण हो रहा है। करीब 2 साल 9 माह बाद परिषद की बैठक होगी। जिसमें जनता के प्रतिनिधि अपने-अपने वार्ड की बात रखेंगे। इसके लिए अलावा शहर सरोकार की समझ रखने वाले पार्षद पूरे शहर की समस्याओं से लेकर सुविधाओं को लेकर चर्चा करेंगे।



दरअसल परिषद का आखरी सम्मेलन 22 अक्टूबर 2019 को संपन्न हुआ था। यह विशेष बैठक थी जो मेयर आलोक शर्मा के कार्यकाल की आखिरी बैठक थी। इसी दिन अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान ने सभी पार्षदों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया था। उसके बाद से लेकर आज तक कोई बैठक नहीं हो पाई। जनप्रतिधियों का चुनाव भी परिषद के कार्यकाल के खत्म होने के करीब ढाई साल बाद हो सका है। ऐसे में इस बार चुने गए प्रतिनिधियों पर सभी की नजरें होंगी। इससे पूर्व कांग्रेस और बीजेपी के जो पार्षद चुनकर आए थे उनमें से एक दर्जन से ज्यादा पार्षद मुद्दों के साथ जनहित की बात करते आए थे लेकिन इस बार का मौका मिला था।

नवागत पार्षदों को मिल सकता है जोन अध्यक्ष बनने का मौका
अधिकांश नवागत पार्षद हैं, लिहाजा उनकी परफार्मेंस पर सबकी निगाहें होंगी। खासकर महिलाओं पर ज्यादा फोकस रहेगा। पिछली परिषद में दो तीन महिलाओं को छोड़कर शेष सभी चुप ही रहा करती थी। यही वजह है कि शहर सरोकार से जुड़े मुद्दे उठानेवाली महिला पार्षदों पर भी सभी की निगाहें होंगी। इस बार चुने गए अधिकांश जनप्रतिनिधि नवागत है लिहाजा 18 जोन अध्यक्ष की सीट पर सभी की निगाहें रहेंगी। चूंकि पूर्व में चुने गए अधिकांश अध्यक्ष सीनियर थे। जबकि कुछ नवागत पार्षद जैसे संजीव गुप्ता, मनमोहन नागर जैसे पहली बार चुनकर आए पार्षदों को भी अध्यक्ष बनने का मौका दिया गया था।

Share:

  • अब हवा और धूप से ही बनेगी बिजली

    Sat Jul 23 , 2022
    पर्यावरण व खर्च बचाने, पानी व कोयले से बिजली उत्पादन शून्य पर लाने का लक्ष्य 25 से 30 जुलाई के बीच भोपाल समेत देश के 773 जिलों में लोगों को करेंगे प्रेरित भोपाल। देश में अब पानी व कोयले की बजाय हवा और धूप से ही अधिकतम बिजली बनाने की तैयारी है। केंद्र सरकार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved