भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) के अलग-अलग इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। नर्मदा, चंबल, शिप्रा और ताप्ती समेत प्रदेश की छोटी-बड़ी नदियों पर बने बांध भी लबालब (dam full) भर गए हैं और इनका जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते खंडवा के ओंकारेश्वर डैम (Omkareshwar Dam) के 10 गेट, नर्मदापुरम में तवा डैम (Tava Dam in Narmadapuram) के 9 गेट खोले गए है। इसके साथ ही राजधानी भोपाल में भी भदभदा बांध (Bhadbhada Dam) का एक गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।भोपाल में शुक्रवार रात से हो रही बारिश शनिवार दोपहर तक जारी रही। सुबह तो करीब 2 घंटे तक झड़ी लगी। लगातार बारिश से भोपाल का भदभदा डैम भी लबालब भर गया है। जिसके बाद भदभदा डैम का एक गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। खंडवा में ओंकारेश्वर डैम के 10 गेट खोल दिए गए हैं। बैकवॉटर इलाके में लगातार बारिश के कारण जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है। बांध का अधिकतम जल स्तर 196.6 मीटर है, जबकि वर्तमान में जल स्तर 196.17 तक पहुंच गया था। डैम के निचले हिस्से बड़वाह समेत अन्य जगहों पर अलर्ट जारी किया है। यहां से 1180 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
#ओंकारेश्वर में हाई अलर्ट
ओंकारेश्वर #बांध के छह #गेट खोले गए#नर्मदा उफान पर सभी #घाट हुए जलमग्न
5000 #क्यूमेक्स #पानी छोड़ना जारी
जिला प्रशासन के निर्देश पर सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम नाव के संचालन पर लगाई रोक
घाटों पर स्नान के लिए किया प्रतिबंध pic.twitter.com/yuIGUGUK3i
— Sonu Gehlot (someshwar) motivational speaker (@sonugehlotbjp) July 23, 2022
बड़वानी जिले में जुलाई महीने में ही राजघाट में नर्मदा खतरे के निशान पर पहुंच गई है। शनिवार सुबह तक जलस्तर 123 मीटर से ऊपर पहुंच गया था, जो खतरे के निशान 123.500 मीटर के करीब था। दोपहर तक पानी खतरे के निशान पर पहुंच गया है। नर्मदापुरम में भी तवा डैम के 9 गेट को 7 फीट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। तवा डैम के गेट खुलने के बाद से इंदिरा सागर डैम का जलस्तर भी बढ़ रहा है। इंदिरा सागर विद्युत परियोजना की टरबाइन से पानी की खपत होने से वॉटर लेवल मेंटेन है, लेकिन ओंकारेश्वर बांध में जुलाई के निर्धारित जलस्तर का कोटा पूरा हो चुका है, इसीलिए यहां के गेट खोलकर 1 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। (हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved