
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की बैंकशॉल कोर्ट में जमानत याचिका खारिज (bail application rejected) करने के बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की. उसके बाद पार्थ चटर्जी के वकीलों ने उन्हें एसएसकेएम अस्पताल (SSKM Hospital) में चिकित्सा की अनुमति देने की सिफारिश की. उसके बाद उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी जांच की जा रही है. बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद कोर्ट ने अर्पिता मुखर्जी को दो दिनों की ईडी हिरासत का निर्देश दिया है. कोर्ट के निर्देश के बाद उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया.
बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किये जाने के बाद पार्थ चटर्जी ने पूछताछ के दौरान शिकायत की थी कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. जोका के ईएसआई अस्पताल में उनकी चिकित्सा की जांच भी हुई थी. मंत्री फिरहाद हकीम को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. ट्वीट में कहा गया है कि मंत्री पार्थ चटर्जी को दो दिनों की ईडी हिरासत में रखने का कोर्ट का निर्देश दिया. चूंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. इस कारण वह ईडी की हिरासत में एसएसकेएम अस्पताल में रहेंगे.बता दें कि इसके पहले पार्थ चटर्जी के वकीलों ने कोर्ट से फरियाद की थी कि उन्हें जमानत दे दी जाए, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved