
गाडरवारा। नगर के आंगनवाड़ी केंद्र सुभाष वार्ड में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सांईखेड़ा रानू शिवहरे, सेक्टर पर्यवेक्षक मंजू ठाकुर, वार्ड पार्षद श्रीमति मंजू/गजेन्द्र राडवे एवं मां कर्मा महिला मंडल सदस्यों ज्योति साहू, सरिता साहू, किरण साहू, कुसुम साहू, सोनल साहू, मधु साहू, रुचि साहू, मीना साहू एवं गोल्डी साहू की उपस्थिति में बाल भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर वार्ड पार्षद द्वारा बच्चों को फल वितरण किये गये। वहीं मां कर्मा महिला मंडल ने बच्चों को खिलौने एवं बिस्कुट वितरण किए। उक्तावसर पर परियोजना अधिकारी रानू शिवहरे ने लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि आंगनवाड़ी बच्चों की पहली पाठशाला होती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved