img-fluid

आदित्य ठाकरे की बढ़ीं मुश्किलें, पिछले ढाई साल के काम का केंद्र करेगा ऑडिट

July 25, 2022


मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. केंद्र सरकार ने आदित्य ठाकरे के मंत्रालय का ऑडिट (Audit) करने का आदेश दिया है. उनके पिछले ढाई साल के कामों का ऑडिट किया जाएगा. उद्धव सरकार में आदित्य ठाकरे पर्यावरण मंत्री थे.

बता दें कि बीजेपी (BJP) और ठाकरे परिवार के बीच तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच, केंद्र सरकार की तरफ से उठाया गया ऑडिट का कदम आदित्य ठाकरे की मुश्किलें और बढ़ाएगा. हाल ही में बीजेपी के विधायकों की मदद से ठाकरे परिवार से बागी हुए एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में सरकार बना ली है और उद्धव ठाकरे को सत्ता से बाहर कर दिया है.

पूर्व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के मंत्रालय की होगी जांच
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अब पूर्व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के पिता उद्धव ठाकरे नहीं हैं. उनको पद से हटाकर एकनाथ शिंदे राज्य के सीएम बन गए हैं. ऐसे में केंद्र की तरफ किया जाने वाला ऑडिट आदित्य ठाकरे को एक बड़ा झटका है.


शिदें गुट के पास हैं ज्यादा विधायक और सांसद
उद्धव ठाकरे की पार्टी दो गुटों में बंट चुकी है, उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट. शिवसेना के अधिकतर विधायक और सांसद एकनाथ शिंदे गुट के साथ हैं. एकनाथ शिंदे गुट पार्टी के चुनाव निशान पर भी दावा कर चुका है और चुनाव आयोग में अर्जी दी है. ऐसे में ठाकरे परिवार के पास शिवसेना पार्टी पर अधिकार जमाने का हक भी रहेगा या नहीं, इसपर भी संशय है.

मंत्रालय का किया जाएगा ऑडिट
बता दें कि उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री आदित्य ठाकरे पर लगे आरोपों की जांच होगी और उनके मंत्रालय ने पिछले ढाई साल में जो भी काम किए हैं उनका ऑडिट किया जाएगा.

Share:

  • गोल्डी बराड़ ने किया फेसबुक पोस्ट, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर किया ये खुलासा

    Mon Jul 25 , 2022
    नई दिल्ली: सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने दावा किया है कि एनकाउंटर के दौरान मारे गए जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू दोनों ने उससे बात की थी. उसने अपने दोनों गुर्गों की तुलना बब्बर शेर से की है. गोल्डी बराड़ ने अपने फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved