
नई दिल्ली । राज्यसभा से (From Rajya Sabha) मंगलवार को 19 विपक्षी सदस्यों (11 Opposition Members) को कार्यवाही बाधित करने पर (On Interruption of Proceedings) निलंबित कर दिया (Suspended) । निलंबित सदस्यों में सुष्मिता देव, मौसम नूर, डोला सेन, शांता छेत्री, शांतनु सेन, नदीमुल हक, एम.एम. अब्दुल्ला, ए.ए. रहीम, आर. गिरिराजन और वी. शिवदासन हैं।
संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने नियम 256 के तहत सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया। उपसभापति हरिवंश ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और राज्यसभा ने ध्वनि मत से अनुमोदित कर दिया। प्रस्ताव से पहले हरिवंश ने इन सदस्यों का नाम लिया और उनसे अपनी सीटों पर लौटने का अनुरोध किया।
जब वे सदन से बाहर नहीं निकले, तो उपसभापति ने सत्र को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया। सभापीठ ने निलंबित सदस्यों से सदन छोड़ने का अनुरोध किया, लेकिन वे रुके रहे और नारेबाजी करते रहे, जिसके बाद राज्यसभा को फिर से एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved