img-fluid

women’s cricket: वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी करेगा भारत, ICC ने तय किए 2027 तक के कार्यक्रम

July 27, 2022

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (international cricket council) यानी आईसीसी (ICC) ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि 2024 से लेकर 2027 तक के आईसीसी वुमेंस व्हाइट बॉल ग्लोबल इवेंट्स (ICC Women’s White Ball Global Events) का आयोजन कहां होगा। आईसीसी बोर्ड ने मंगलवार की देर शाम इस बात की पुष्टि की है कि बांग्लादेश, भारत, इंग्लैंड और श्रीलंका में अगले चार आईसीसी वुमेंस ग्लोबल इवेंट्स आयोजित होंगे। भारत (India) को आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women’s Cricket World Cup 2025) की मेजबानी (hosting) मिली है।

ICC महिला T20 विश्व कप 2024 की मेजबानी दूसरी बार बांग्लादेश द्वारा की जाएगी। इसके अलावा 2026 के आईसीसी वुमेंस T20 वर्ल्ड कप का आयोजन 2009 के बाद पहली बार इंग्लैंड में किया जाएगा। 2025 में अगला ICC महिला क्रिकेट विश्व कप भारत में आयोजित किया जाएगा। आईसीसी महिला टी20 चैंपियंस ट्रॉफी 2027 श्रीलंका द्वारा में इस शर्त पर कि वे इस आयोजन के लिए क्वालीफाई करें।


आईसीसी वुमेंस ग्लोबल इवेंट्स के मेजबानों का चयन क्लेयर कॉनर, सौरव गांगुली और रिकी स्केरिट के साथ मार्टिन स्नेडेन की अध्यक्षता में एक बोर्ड उप-समिति की देखरेख में एक प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया गया था। आईसीसी बोर्ड ने समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है, जिसने आईसीसी प्रबंधन के साथ प्रत्येक बोली की गहन समीक्षा की। इसके लेकर आईसीसी ने बयान भी दिया है।

आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा, “हमें बांग्लादेश, भारत, इंग्लैंड और श्रीलंका को आईसीसी वुमेंस की व्हाइट बॉल स्पर्धाओं की मेजबानी से सम्मानित करते हुए खुशी हो रही है। महिलाओं के खेल के विकास में तेजी लाना आईसीसी की रणनीतिक प्राथमिकताओं में से एक है और इन आयोजनों को हमारे खेल के कुछ सबसे बड़े बाजारों में ले जाना हमें ऐसा करने का एक शानदार मौका देता है और क्रिकेट के एक अरब से अधिक प्रशंसकों के साथ अपने संबंध को गहरा करता है।”

Share:

  • 5जी नीलामीः पहले दिन ही टूट गए सारे रिकॉर्ड, इतने लाख करोड़ की लगी बोलियां

    Wed Jul 27 , 2022
    नई दिल्ली। संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Communications Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि 2015 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, 5जी नीलामी (5G auction) के पहले दिन मंगलवार को सरकार को चार दावेदारों (four contenders) से 1.45 लाख करोड़ रुपये (Rs 1.45 lakh crore) की बोली मिली. उन्होंने कहा, पहले दिन की बोलियां सभी उम्मीदों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved