जयपुर। रोमांस एक्शन फिल्म ’एक विलेन’ (ek vilen) की दमदार कहानी, जो कि वर्ष 2014 में रिलीज़ हुई थी, अपने सफल आठ वर्ष पूरे कर चुकी है। फिल्म की अगली कहानी को देखने के रूप में फैंस और दर्शकों का यह लंबा इंतजार बस कुछ ही दिनों में खत्म होने को है, क्योंकि 29 जुलाई को एक्शन थ्रिलर फिल्म (action thriller movie) ’एक विलेन रिटर्न्स’ बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। फिल्म में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी (John Abraham, Arjun Kapoor, Disha Patani) और तारा सुतारिया मंगलवार 26 जुलाई को फिल्म के चारों मुख्य किरदार पिंकसिटी पहुंचे। इस दौरान फिल्म के चारों अभिनेता मीडिया से रूबरू हुए।
View this post on Instagram
फिल्म के बारे में जॉन अब्राहम ने कहा कि फिल्म में एक के बाद एक कई सस्पेंस देखने को मिलेंगे। उनका मानना है कि एक्शन थ्रिलर फिल्म लवर्स को फिल्म की यह नई कहानी बेशक पसंद आएगी, जिसमें उनके लिए यह तय कर पाना मुश्किल होगा कि हीरो कौन है और विलेन कौन।फिल्म की कहानी से रूबरू कराते हुए अर्जुन कपूर ने कहा कि पिछली फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। बेशक उन्हें लग रहा होगा कि कहानी खत्म हो गई है, लेकिन आठ वर्षों के बाद रिलीज़ होने वाली फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में हीरो और विलेन की गुत्थी को सुलझाना आसान नहीं होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved