
सीहोर। जीवन में शिक्षा केवल शिक्षित होने के लिए नहीं बल्कि जीवन में बदलाव और चरित्र निर्माण के लिए जरूरी है। यह बात स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सत्य साईं कॉलेज में आयोजित प्रतिभा स मान समारोह में कही। उन्होंने जिले के दसवीं एवं बारहवीं के 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर स मानित किया। कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय, एसपी मयंक अवस्थी, सत्य साईं यूनिवर्सिटी के कुलपति मुकेश तिवारी सहित अभिभावक एवं छात्र-छात्रा उपस्थित थे।कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि मुझे गर्व है कि मध्यप्रदेश के विद्यार्थी भी अब दूसरे राज्यो के विद्यार्थियों से कम नही है। प्रतिभाओं का स मान होने से निश्चित रूप से दूसरे प्रतिभागियों में भी आगे बढ़ऩे की भावना पैदा होती है। शिक्षा भी सिर्फ पढऩे लिखने का माध्यम ही नही है अपितु शिक्षा जीने की कला देती है। कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने छात्रों से कहा कि दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम आपके भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण आधारशिला रखते है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved