
इन्दौर। अब आप लोगों को जो काम करना है, वह 2023 के विधानसभा चुनाव के हिसाब से ही करना है, ताकि पार्टी को इसका फायदा मिले। लोगों के बीच जाकर आप उनकी समस्या पूछो और उनको हल करने की कोशिश करो। तिरंगा अभियान को लेकर लगातार भाजपाा कार्यालय में बैठकों का दौर चल रहा है। संगठन और हाल ही में निर्वाचित हुए पार्षदों को भी विधानसभा स्तर पर बुलाया जा रहा है। कल विधानसभा 1, 2 और 3 नंबर विधानसभा के पार्षदों को नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बुलाया था और उनको तिरंगा अभियान को लेकर जानकारी दी तथा कहा कि 7 तारीख से लेकर 15 अगस्त तक चलने वाले अभियान में आप सब लोगों को एकजुट होकर काम करना है।
इस दौरान रणदिवे ने हारे हुए पार्षदों से भी बात की और पूछा कि वे कैसे हार गए? इसी बीच रणदिवे ने कहा कि पार्टी ने सैकड़ों दावेदारों के बीचसे आपको टिकट दिया और आपको जिताने के लिए खूब मेहनत की। कुछ लोगों ने अपने पराक्रम के बल पर चुनाव लड़ा तो किसी ने अपनी छवि के बल पर, लेकिन अब हमें पार्टी की छवि चमकाने पर जुट जाना है। रणदिवे ने कहा कि 2023 में विधानसभा चुनाव रहेंगे, जिसमें आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। गौरव ने यह भी कहा कि अनावश्यक विवादों से आप लोग बचे। जनता के काम अनिवार्य रूप से करें और उन्हें निराश नहीं करे। कुछ ऐसी ही और भी टिप्स रणदिवे ने पार्षदों को दी। परसो विधानसभा राऊ, सांवेर के पार्षदों को भी बुलाया गया था। पार्टी अगले महीने कई बड़े-बड़े कार्यक्रम करने जा रही है, जिसको लेकर तैयारियां हो रही है। एक बड़ा आयोजन तिरंगा अभियान को लेकर है, जिसके संबंध में प्रदेश से आदेश आए हैं कि यह अभियान भव्य स्तर पर होना चाहिए, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड््डा इसकी समीक्षा करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved