img-fluid

अपने ‘पार्थ’ की काली करतूत से अनजान थीं ममता, शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में TMC सांसद का दावा

July 30, 2022


कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाले में बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी का नाम सामने आने के बाद से बंगाल की सियासत गरमा गई है। मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जवाब की मांग कर रही है। वहीं इस भारी विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर टीएमसी के सांसद की प्रतिक्रिया सामने आई है।

टीएमसी के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय का दावा है कि इस तरह की गतिविधियों की जानकारी ममता बनर्जी समेत पार्टी में किसी को नहीं थी। जैसे ही हमें इस बारे में पता चला, हमने ऐक्शन लिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें मंत्रीपद से हटा दिया। तृणमूल नेता ने कहा कि अगर सुवेंदु अधिकारी के पास कोई सबूत है, तो उसे ईडी को बताना चाहिए, मीडिया को नहीं।

जब तक दीदी के कालीघाट आवास की झलक नहीं देख लेते सांस रोककर रखें: सुवेंदु अधिकारी
वहीं भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने अर्पिता मुखर्जी के फ्लैटों से बरामद काले धन को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि ”टॉलीगंज फ्लैट से 21 करोड़ रुपये और बेलघरी से 29 करोड़ रुपये – केवल छोटी तलहटी हैं। जब तक आप माउंट बीरभूम और कालीघाट (ममता का आवास) की एक झलक नहीं देख लेते, तब तक अपनी सांस रोककर रखें।”


सीएम ममता को सबकुछ पता था: अधिकारी
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय एक सक्षम एजेंसी है। उन्हें जांच करने दीजिए। सभी को मालूम है कि पार्थ चटर्जी की काली करतूत की जानकारी ममता बनर्जी को थी। ममता दीदी के निर्देशन में ही सारा खेल खेला गया है। टीएमसी का मुख्य एजेंडा भ्रष्टाचार है। केवल जनता की धारणा के चलते टीएमसी ने पार्थ को उनके पदों से हटाया है।

अगले हफ्ते पीएम मोदी और ममता के बीच बैठक की संभावना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच बैठक अगले हफ्ते हो सकती है। ये बैठक पांच या छह अगस्त को हो सकती है। दरअसल, ममता बनर्जी पांच और छह अगस्त को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रही हैं। तभी दोनों नेताओं की मुलाकात की संभावना है।

Share:

  • इंदौर रेलवे स्टेशन को बनने से पहले ही झटका, खुद बनाएंगे स्टेशन, दो हजार नहीं 450 करोड़ ही खर्चेंगे

    Sat Jul 30 , 2022
    – पीपीपी मॉडल किया नामंजूर, रेलवे बोर्ड ने डिजाइन में कुछ संशोधनों के साथ दी मंजूरी – सांसद का दावा… लागत कम होने से सुविधाएं कम नहीं होंगी, तीन माह में शुरू होगा काम इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के रेलवे स्टेशन (Railway Station) को दो हजार करोड़ से विकसित किए जाने की योजना मूर्तरूप लेने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved