img-fluid

विराट कोहली के रेस्‍ट से BCCI पर भड़के फेन्‍स, कहा- ‘उन्हें कितना आराम चाहिए…’

July 31, 2022

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (Indian cricket control) बोर्ड (BCCI) ने अगले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI series) के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी. खास बात यह है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इस सीरीज के लिए भी आराम मिला है. गौरतलब है कि कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीमित ओवर्स की सीरीज से भी रेस्ट दिया गया था.



वेस्टइंडीज दौरे (West Indies tour) के लिए टीम की घोषणा के बाद से फैन्स बीसीसीआई पर भड़क गए थे. अब फिर जिम्बाब्वे दौरे के लिए विराट कोहली को आराम देने पर चयन समिति को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व भारतीय कप्तान के जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेलने की बात कही जा रही थी, लेकिन इसके विपरीत उन्हें फिर से आराम दिया गया है. फैन्स ने जिम्बाब्वे दौरे से कोहली के बाहर रहने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

https://twitter.com/WtffSamy/status/1553395778135429120?s=20&t=HaaEWYxY9cKiJ1nmew_W2A

 

 

कोहली की फॉर्म फैन्स और एक्सपर्ट्स दोनों के लिए चिंता का विषय बन चुकी है. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान जहां क्रिकेट विशेषज्ञ उन्हें आराम की सलाह दे रहे थे, वहीं अब विंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर आराम करने को लेकर कोहली की आलोचना हो रही है. इरफान पठान और वेंकटेश प्रसाद जैसे खिलाड़ियों ने कहा था कि आराम करने से कोई भी फॉर्म में वापस नहीं आ सकता.

https://twitter.com/Aaliya_Zain5/status/1553391430818598913?s=20&t=GpVTRO3ai4yTNznk1NbACg

https://twitter.com/Rohirat_Fans/status/1553410589963141121?s=20&t=3Q_5Gu8Q54Hg1YvnuLsJcw

 

शतक का इंतजार जारी
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए हुए विराट कोहली को हजार दिन होने को हैं. 33 साल के विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक नवंबर 2019 लगाया था. तब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 136 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से विराट कोहली 68 मैचों की कुल 79 पारियो में 2554 रन बनाए, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल रहे.

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर

Share:

  • जम्मू-कश्मीर : बारामूला मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने ढेर किया लश्कर का 1 आतंकी, 2 जवान भी घायल

    Sun Jul 31 , 2022
    श्रीनगर । कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में आतंकियों (terrorists) के सफाए के लिए भारतीय सेना (Indian Army) का ऑपरेशन जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को बारामूला (Baramulla) में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई. इस एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया, जबकि 2 जवान घायल हो गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved