
जुलाई में 18 हजार 177 सैम्पलों की हुई जांच, चार मरीजों की मौत भी, सभी अन्य बीमारियों से थे ग्रसित
इंदौर। जुलाई (July) महीने के आखरी दिन कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन (medical bulletin) में हालांकि पॉजिटिव मरीजों (positive patients) की संख्या 50 ही रह गई, जो कि 515 सैम्पलों (samples) की जांच में मिले। फिलहाल 605 कोरोना मरीज (corona patients) उपचाररत हैं, जिनमें से लगभग सभी घर पर ही स्वस्थ हो रहे हैं। जुलाई के माह में लगभग साढ़े 13-14 फीसदी संक्रमण दर इंदौर में रही।
कोरोना की चौथी लहर (fourth wave) का असर जुलाई के माह में देखा गया। हालांकि किसी तरह की घबराहट इसलिए नहीं रही क्योंकि लगभग सभी मरीज तीन-चार दिन में ही सर्दी, जुखाम, बुखार से पीडि़त होकर स्वस्थ भी हो गए। जिन चार मरीजों की मौत जुलाई माह में हुई वे सभी अन्य बीमारियों से पीडि़त होकर अस्पतालों में भर्ती थे। जुलाई के माह में 18692 सैम्पलों की जांच में कुल 2536 कोरोना मरीज मिले, जिनमें से अधिकांश स्वस्थ भी हो गए और फिलहाल 605 ही उपचाररत हैं। जुलाई में औसतन 50 से 100 के बीच कोरोना मरीज रोजाना मिलते रहे। हालांकि सबसे अधिक 166 मरीज 24 घंटे में 20 जुलाई को ही मिले थे। इसके बाद यह आंकड़ा कम ही होता रहा और कल 31 जुलाई को 50 नए मरीज 515 सैम्पलों की जांच से सामने आए। मार्च, अप्रैल और मई, जून के इन चार महीनों में कोरोना मरीजों की संख्या और भी कम रही और अब लोगों में भी खौफ नहीं रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved