
रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी दबिश दी है. स्टील और पावर प्लांट कारोबारी समूहों के करीब 60 से अधिक ठिकानों पर बीते बुधवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी, जहां कार्रवाई अब भी जारी है. आयकर विभाग की यह कार्रवाई इन समूहों के प्लांटों व दफ्तरों के साथ ही घर में भी हुई. इन कंपनियों के डायरेक्टरों के साथ ही समूह के सीए से भी पूछताछ की बात सामने आ रही है.
आयकर विभाग (Income tax department) के अफसरों की अलग-अलग टीमों ने बीते बुधवार सुबह 6 बजे रायपुर के वॉलफोर्ट सिटी, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स, मारुति फेरो सिलतरा, घनकुन स्टील सिलतरा, एचएसआर रोलर, नूतन इस्पात सहित कई प्रतिष्ठानों, घरों और कार्यालयों में पहुंची. बताया जा रहा है कि आयकर की टीम ने वहां मौजूद लोगों से फोन ले लिए. वहीं किसी को बाहर जाने अथवा बाहर से भीतर जाने से मना कर दिया गया. मौके पर पूरे समय सुरक्षा जवान तैनात रहे.
आयकर विभाग की यह कार्रवाई बुधवार देर रात तक चलती रही और आने वाले दो से तीन दिन चलने की संभावना है. गौरतलब है कि इससे पहले पिछले महीने 30 जून को ही आयकर विभाग ने कोयला परिवहन व इससे संबंधित व्यवसाय समूहों के ठिकानों पर भी कार्रवाई हुई थी. बताया जा रहा है कि इन समूहों के पास से भी बेनामी संपत्ति का पता चला था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved