देश

LPG सिलेंडर मिलेगा सिर्फ 750 रुपये में, जानिए कब और कैसे

नई दिल्ली: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) आपके लिए खुशियों की सौगात (gift of happiness) लेकर आ रहा है. दरअसल, रक्षाबंधन के घरेलू एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) आपको महज 750 रुपये में भी मिलेगा. हम बात कर रहे हैं कंपोजिट सिलेंडर (composite cylinder) के दाम की. इस सिलेंडर में केवल 10 किलोग्राम ही गैस रहती है और इसमें गैस दिखती भी है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 6 जुलाई को बदले थे और 1 अगस्त को केवल कमर्शियल सिलेंडर के दाम ही सस्ते हुए थे. 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

प्रमुख शहरों में 10 किलोग्राम वाले कंपोजिट सिलेंडर के दाम

  • दिल्ली- 750 रुपये
  • मुंबई- 750 रुपये
  • कोलकाता- 765 रुपये
  • चेन्नई- 761 रुपये
  • लखनऊ- 777 रुपये
  • जयपुर- 753 रुपये
  • पटना- 817 रुपये
  • इंदौर- 770 रुपये
  • अहमदाबाद- 755 रुपये
  • पुणे- 752 रुपये
  • गोरखपुर- 794 रुपये
  • भोपाल- 755 रुपये
  • आगरा- 761 रुपये
  • रांची- 798 रुपये

प्रमुख शहरों में 14.2 किलोग्राम वाले कंपोजिट सिलेंडर के दाम (राउंड फिगर में)

  • लेह 1299
  • आईजोल 1205
  • श्रीनगर 1169
  • पटना 1142.5
  • कन्या कुमारी 1137
  • अंडमान 1129
  • रांची 1110.5
  • शिमला 1097.5
  • डिब्रूगढ़ 1095
  • लखनऊ 1090.5
  • उदयपुर 1084.5
  • इंदौर 1081कोलकाता 1079
  • देहरादून 1072
  • चेन्नई 1068.5
  • गरा 1065.5
  • चंडीगढ़ 1062.5
  • विशाखापट्टनम 1061
  • अहमदाबाद 1060
  • भोपाल 1058.5
  • जयपुर 1056.5
  • बेंगलुरू 1055.5
  • दिल्ली 1053
  • मुंबई 1052.5
Share:

Next Post

ED ने क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX के 65 करोड़ रुपये की बैंक संपत्ति को फ्रीज किया

Fri Aug 5 , 2022
नई दिल्ली: ED ने Crypto Currency चलाने वाली कंपनी WazirX पर कार्रवाई करते हुए 64.67 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए हैं. कंपनी की ये रकम बैंक खातों में जमा थी, जिसे फ्रीज कर दिया गया है. एजेंसी ने ये कार्रवाई मोबाइल ऐप के जरिए लोन देकर फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनियों की मदद करने और उनके […]