img-fluid

मध्य प्रदेश में ‘मिलीभगत’ से खुलेंगे पांच Medical college

August 06, 2022

  • चिकित्सा शिक्षा विभाग ने लिया निर्णय, निजी निवेशकों को 99 साल के लिए मिलेगी जमीन
  • गरीबों का सरकार योजनाओं के तहत मुफ्त में होगा इलाज, आम लोगों को चुकानी होगी कीमत

भोपाल। प्रदेश में अब सरकार और प्रायवेट लोगों की भागीदारी से पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे हैं। इसके लिकए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मॉडल तैयार कर लिया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि प्रथम चरण में प्रदेश के 5 जिलों में पीपीपी मॉडल आधारित चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना करने का निर्णय लिया। इसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बालाघाट एवं कटनी में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज शुरू करने का निर्णय लिया। राज्य सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिये निजी निवेशक को 99 वर्ष (60 वर्ष + 39 वर्ष) की लीज पर भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त निजी निवेशक को 300 बिस्तरीय अस्पताल भवन भी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।





सरकारी योजनाओं के तहत गरीबों का होगा मुफ्त इलाज
पीपीपी मॉडल आधारित अस्पतालों में आयुष्मान मरीजों के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को भी नि:शुल्क उपचार मिल सकेगा। वहीं गैर आयुष्मान मरीजों को बाजार दर पर उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना नीति अनुसार राज्य सरकार के वर्तमान में संचालित मेडिकल कॉलेज को ट्रेनिंग हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित कर 100 एमबीबीएस सीट के प्रवेश के लिये पीपीपी आधारित मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी।

निर्माण का खर्च स्वयं व्यय करेगा निजी निवेशक
बैठक में निर्णय लिया गया कि उपलब्ध कराई गई भूमि पर निजी निवेशक द्वारा स्वयं के व्यय से मेडिकल कॉलेज का निर्माण करेगा। उसका संचालन एवं संधारण उसी के द्वारा किया जायेगा। मंत्री सारंग ने निर्देश दिये कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना डीबीएफओटी (डिजाइन, बिल्ट, फाइनेंस, ऑपरेट एंड ट्रांसफर) मॉडल पर पीपीपी पार्टनर द्वारा की जायेगी। इसके अंतर्गत निजी निवेशक द्वारा मेडिकल कॉलेज, हॉस्टल, रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स, उपकरण, बुक्स एवं जर्नल्स आदि का व्यय वहन करना शामिल होगा।

Share:

  • मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक भोपाल में 23 को

    Sat Aug 6 , 2022
    नक्सलवाद-साइबर अपराध सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मप्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होंगे शामिल भोपाल। छह अगस्त को रायपुर में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक अब भोपाल में 23 अगस्त को होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved