पारिवारिक फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर राजश्री प्रोडक्शन ने फ्रेंडशिप डे (Rajshree Production Friendship Day) के मौके पर आगामी फिल्म ‘ऊंचाई’ (uunchai) का टीजर पोस्टर जारी किया है। फिल्म (uunchai) के इस टीजर पोस्टर में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी को हिमालय में ट्रेकिंग करते हुए दिखाया गया है जहां पीछे माउंट एवरेस्ट (mount everest) की खूबसूरती झलक रही है। टीजर पोस्टर में सबसे ऊपर टैगलाइन में लिखा है- दोस्ती ही उनकी प्रेरणा थी।
बॉलीवुड के मंझे हुए सितारों से सजी फिल्म ऊंचाई एक पारिवारिक फिल्म होगी, जो दोस्ती के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। इस फिल्म की घोषणा पिछले साल हुई थी। राजश्री प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है। यह फिल्म आगामी 11 नवंबर को रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved