img-fluid

शेयर समीक्षाः पिछले सप्ताह 1.4 प्रतिशत तक उछला शेयर बाजार

August 08, 2022

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में एक बार फिर साप्ताहिक कारोबारी के दौरान मजबूती का रुख (strong stance) बना रहा। शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान शेयर बाजार में लगभग 1.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी (1.4 percent increase) दर्ज की गई। इस कारोबारी सप्ताह की शुरुआत शानदार मजबूती के साथ हुई। वहीं शेष चार कारोबारी दिन के दौरान भी गुरुवार को छोड़कर बाकी हर दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने मजबूती के साथ ही अपने कारोबार का अंत किया।

कई प्रमुख कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजे, मजबूत ग्लोबल संकेत और विदेशी निवेशकों की घरेलू शेयर बाजार में खरीदार के रूप में हुई वापसी के कारण इस सप्ताह के कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनने के बावजूद ज्यादातर समय तेजी का ही रुख बना रहा। इसी तेजी के कारण शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 817.68 अंक यानी 1.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 239.25 अंक यानी 1.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,397.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।


पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान बीएसई के लार्ज कैप इंडेक्स में ओवरऑल 1.4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल शेयरों में से पीबी फिनटेक, इंटरग्लोब एवियशन और वन 97 कम्युनिकेशन (पेटीएम) के शेयर में 11 से लेकर 21 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दूसरी ओर स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, गेल इंडिया और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज कंपनियों के शेयर में बिकवाली के दबाव की वजह से गिरावट का रुख बना रहा।

इसी तरह बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में ओवरऑल 1.7 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल कंपनियों में से कंसाई नैरोलैक पेंट्स, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और नैटको फार्मास्यूटिकल्स के शेयरों में साप्ताहिक आधार पर 10 से लेकर 24 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दूसरी ओर इसी इंडेक्स में शामिल बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज और कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा।

बीएससी के स्मॉल कैप इंडेक्स की बात करें तो पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान इस इंडेक्स में ओवरऑल 2 प्रतिशत की मजबूती दिखी। स्मॉल कैप इंडेक्स में शामिल कंपनियों में से एचएलई ग्लासकोट, स्पाइसजेट, फिलेटेक्स इंडिया, सूबेक्स, जयप्रकाश पावर वेंचर्स, नजारा टेक्नोलॉजीज और नवनीत एजुकेशन के शेयरों में सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई। दूसरी ओर केबीसी ग्लोबल एंड न्यूलैंड लैबोरेट्रीज, बिरला टायर्स, फ्यूचर रिटेल, फ्यूचर इंटरप्राइजेज और ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर स्मॉल कैप इंडेक्स में सबसे अधिक गिरावट वाले शेयर रहे।

पिछले सप्ताह हुए कारोबार के बाद मार्केट कैप के लिहाज से इंफोसिस में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं मार्केट कैप में बढ़ोतरी के लिहाज से टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस), रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और भारती एयरटेल दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं। दूसरी ओर मार्केट कैप में गिरावट के लिहाज से सबसे अधिक गिरावट सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज में दर्ज की गई। हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन तथा एचडीएफसी बैंक मार्केट कैप में गिरावट के लिहाज से दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

अलग-अलग सेक्टर के प्रदर्शन के हिसाब से देखा जाए, तो आईटी इंडेक्स में करीब 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं पावर इंडेक्स में 2.87 प्रतिशत और ऑटो इंडेक्स में 2.22 प्रतिशत की साप्ताहिक आधार पर तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर रियल्टी इंडेक्स बिकवाली के दबाव में फंस कर करीब 3.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

शुक्रवार को खत्म हुए सप्ताह के दौरान एक बड़ी बात ये भी रही कि विदेशी निवेशक लगभग पूरे सप्ताह नेट बायर (खरीदार) के रूप में घरेलू शेयर बाजार में एक्टिव रहे। सोमवार से लेकर शुक्रवार तक की अवधि में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से 6,991.54 करोड़ रुपये की खरीदारी की। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान 1,765.5 करोड़ रुपये की बिकवाली की। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो में नवीनतम तकनीक के वाहनों का बेहतरीन प्रदर्शन

    Mon Aug 8 , 2022
    -15वें ईवी एक्सपो में अलग-अलग तरह की इलेक्ट्रिक वाहनों का दिखा नजारा नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) मेला (Electric Vehicle (EV) Fair) में अलग-अलग तरह के वाहन देखने को मिल रहे हैं। ईवी एक्सपो (EV Expo) में करीब 100 राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों (National and international electric […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved