आचंलिक

कलेक्टर, एसपी, एडीएम के विशेष प्रयासों से हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत साइकिल रैली का भव्य आयोजन

  • मीडियाकर्मी सहित 200 ने की प्रतिभागिता
  • अनेकों विद्यालयों में पंचायतों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने की पुष्पवर्षा।

गुना। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत च्ज्हर घर तिरंगाज्ज् अभियान के तहत कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर (आई एएस) आदित्य सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुयी। शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्रात: 6 बजे 75 झण्डे लेकर, 75 किलोमीटर साइक्लाथॉन (साइकिल यात्रा) केदारनाथ धाम (बमोरी) तक निकाली गयी। इस दौरान कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए., पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आदित्य सिंह सहित लगभग 200 प्रतिभागियों ने 75 किलोमीटर की साईकिल यात्रा उत्साहपूर्वक पूर्णं की। आयोजित साइकिल रैली का जगह-जगह पंचायतों के जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्प वर्षा कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया गया। आज साइकिल रैली के दौरान सोनी मांझी द्वारा एकमात्र महिला प्रतिभागी, प्रथम पंजीकृत पुरूष के रूप में श्री कमल किशोर द्वारासाइकिल रैली में प्रतिभागिता की गयी।



संपूर्णं कार्यक्रम की कार्ययोजना एवं कार्यक्रम की रूपरेखा को भव्यता प्रदान करने हेतु अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह की कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहना की गयी। वहीं साइकिल रैली के समापन स्थल कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा सभी प्रतिभागियों की सराहना की गयी। उन्होंने साइकिल रैली के सफल आयोजन के लिए अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, अनुविभागीय अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी, अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुना गौरव खरे, कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सहायक संचालक एवं प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी बी.के.माथुर एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय के सीताराम कुशवाह, रोहित गोस्वामी को बधाईयां दीं। तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा एवं उनकी टीम के विशेष प्रयासों से सफल आयोजन हेतु कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा एवं यातायात प्रभारी मुकेश दीक्षित को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा भी जिला प्रशासन एवं प्रतिभागियों को बधाईयां प्रेषित कीं। जिला प्रशासन द्वारा साइकिल रैली के सुव्यवस्थित संचालन के लिए जगह-जगह एनर्जी ड्रिंक, पेयजल, नाश्ता, एंबुलेंस सहित आवश्यक व्यवस्थाएं भी की गयी।

केदारनाथ में हुआ वृहद पौधरोपण कार्य
साइकिल रैली के दौरान केदारनाथ धाम पर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए., पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आदित्य सिंह सहित सभी प्रतिभागियों द्वारा अंकुर अभियान अंतर्गत वृहद पौधरोपण कार्य किया गया।

प्रतिभागियों को वितरित किए प्रमाण पत्र
साइकिल रैली के समापन स्थल कलेक्ट्रेट कार्यालय में साइकिल रैली में प्रतिभागिता करने वाले प्रतिभागियों का प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उक्त आयोजन में लगभग 200 प्रतिभागियों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की गयी। इस दौरान विशाल धाकड़ (आईएएस), आशीष गलगले, विकास दीक्षित, राजेन्द्र सिंह राजपूत, उमाशंकर शिवहरे, बृजमोहन खरे, परवेज खान, दीपक धाकड़, कैलाश भिलाला, रवि पटेलिया, भूपेन्द्र साहू, दिलीप शर्मा, गोपाल सेन, विनोद कुशवाह, सचिन रघुवंशी, मनोहर प्रजापति, प्रमोद पंत, चंद्रेश रजक सहित साइकिल रैली में शामिल प्रतिभागियों को सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक एवं प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी श्री बी.के. माथुर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त आयोजन में प्रमाण पत्र एवं टी-शर्ट वितरण की जिम्मेदारी सिटी मैनेजर डूडा श्री सतीश श्रीवास्तव द्वारा निभाई गयी।

Share:

Next Post

जगह-जगह किराने की तर्ज पर संचालित हो रहे है निजी क्लेनिक

Mon Aug 8 , 2022
आये दिन हो रही है इलाज से मौत जिम्मेदार कौन , स्वास्थ्य विभाग दाम या दवाब में सिरोंज। नगर सिरोंज में जैसे बाजार गलियो मे किराने की दुकाने संचालित हो रही है उसी तर्ज पर अब नगर में निजी क्लेनिक भी संचालित होने लगे है और आये दिन इन निजी क्लेनिको पर मौत होने की […]