
नई दिल्ली। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से इनकार करने के बाद नेताओं द्वारा उनको मनाने की कवायद शुरू हो गई है। कांग्रेस सांसद दिग्विजयसिंह ने यह कहते हुए राहुल को मनाया कि आज पार्टी की जो दुर्गति हो रही है उसके लिए हमारे जैसे बड़े नेता जिम्मेदार हैं। हम अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा सके। अगर गुस्सा निकालना है तो हम पर निकालें, लेकिन अब पार्टी की बागडोर संभालें। जिस समय दिग्विजयसिंह राहुल गांधी को पार्टी की बागडोर संभालने की बात कह रहे थे उस दौरान राहुल गांधी और उनके निकट बैठीं प्रियंका वाड्रा मुस्करा दिए। राहुल दिग्विजयसिंह की किसी भी बात का जवाब नहीं दे सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved