img-fluid

सोशल मीडिया पर Taapsee Pannu ने यूजर्स बताया घमंडी

August 10, 2022

अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड में एक खास मकाम हासिल कर चुकीं अभिनेत्री तापसी पन्नू  (Taapsee Pannu) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तापसी (Taapsee Pannu) मीडिया से बहस करती और उनपर नाराजगी जताती नजर आ रही हैं।

हाल ही में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)अपनी आगामी फिल्म दोबारा के प्रमोशन के सिलसिले में मुंबई के एक होटल पहुंचीं जहां पैपराज़ी से उनकी बहस हो गई। इस पूरी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि तापसी जैसे ही होटल पहुंचती हैं उनकी फोटो क्लिक करने के लिए पैपराज़ी उनके पीछे-पीछे दौड़ते हैं और लगातार उनसे रुकने के लिए कहते हैं, लेकिन तापसी नहीं रुकतीं। आगे जाकर एक जगह एक्ट्रेस रुकती हैं और कहती हैं ‘आप डांट क्यों रहे हो मुझे? मेरी क्या गलती है इसमें? आप मुझसे तमीज़ से बात करिए।’



इस पर फोटोग्रार कहते हैं ”हमने आपसे तमीज़ से ही बात की है। हम आपके लिए 4:30 बजे से खड़े हैं।” फोटोग्राफर की बात सुनकर तापसी भड़क जाती हैं और कहती हैं ”आप मुझसे ढंग से बात कीजिए। मैं अपना काम कर रही हूं। मुझे जिस टाइम पर बुलाया गया था मैं उस टाइम पर आई हूं। आप मुझसे तमीज़ से बात कीजिए। अभी कैमरा सिर्फ मेरी साइड है तो सिर्फ मेरी बात दिख रही है।कैमरा आपकी तरफ होता तब आपको पता चलता आप किस तरह मुझसे बात कर रहे हैं।

वीडियो में अंत में तापसी हाथ जोड़ते हुए कहती हैं ”आप लोग हमेशा सही होते हैं एक्टर ही गलत होता है लीजिए फोटो।’

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तापसी के इस बिहेवियर से खासे नाराज नजर आ रहे हैं। उन्हें तापसी का यह अंदाज बिलकुल पसंद नहीं आया और यूजर्स उन्हें घमंडी बता रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद तापसी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं।

 

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Wed Aug 10 , 2022
    10 अगस्त 2022 1. पांच कबूतर पांच ही रंग, घर में घुसे तो एक ही रंग। उत्तर…….पान 2. ऐसा कौन सा वाहन है, जो आपके ऊपर से चला जाता है फिर भी आपको कुछ नहीं होता। उत्तर……..हवाई जहाज 3. ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम बंद तो कर सकते हैं, लेकिन खोल नहीं सकते? […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved