img-fluid

इंग्लैंड के 8 इलाके सूखे घोषित, 1976 के बाद सबसे भयंकर सूखे की मार

August 12, 2022

लंदन: कम बारिश और रिकॉर्डतोड़ गर्मी (Less rain and record heat) पड़ने की वजह से ब्रिटेन (Britain) भयंकर सूखे की मार झेल रहा है. वहीं इस बीच खबर है कि इंग्लैंड (England) के 14 में से आठ इलाकों में सूखे की घोषणा कर दी गई है. इसे 1976 के बाद सबसे बड़ा सूखा कहा जा रहा है. इन आठ क्षेत्रों में डेवोन और कॉर्नवाल, सॉलेंट और साउथ डाउन्स, केंट और साउथ लंदन, हर्ट्स एंड नॉर्थ लंदन, ईस्ट एंग्लिया, टेम्स, लिंकनशायर और नॉर्थम्पटनशायर, ईस्ट मिडलैंड्स शामिल हैं.

वहीं, यॉर्कशायर और वेस्ट मिडलैंड्स (Yorkshire and West Midlands) के अगस्त बाद में सूखे की चपेट में आने की आशंका है. कम बारिश और भीषण गर्मी पड़ने की वजह से यहां के जलाशयों का स्तर काफी नीचे चला गया है, जिसके कारण यहां सूखे जैसी स्थिति आ गई है. वाटर कंपनियों ने होसपाइप पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है. कहा ये भी जा रहा है कि आने वाले समय में प्रतिबंध का दायरा और बढ़ सकता है. सूखे की घोषणा से नहरों को बंद किया जा सकता है. वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त उपाय किए जा सकते हैं.


वहीं, जल मंत्री स्टीव डबल ने कहा है कि हम इस समय जुलाई के बाद दूसरी हीटवेव का सामना कर रहे हैं. देश के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. सभी जल कंपनियों ने पानी की आवश्यक आपूर्ति के लिए हमें आश्वस्त किया है. बता दें कि ब्रिटेन में जुलाई के महीने में तापमान 38-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं, दक्षिणी इंग्लैंड में 1836 के बाद पहली बार जुलाई में बहुत कम बारिश हुई. जुलाई में ब्रिटेन में केवल 46.3mm बारिश हुई, जो औसत बारिश का 53 फीसदी है.

Share:

  • महंगाई से हल्की राहत: खुदरा महंगाई दर जुलाई में घटकर 6.71 फीसदी पर आई

    Fri Aug 12 , 2022
    नई दिल्ली: जुलाई में देश में खुदरा महंगाई (retail inflation) दर घटकर 6.71 फीसदी पर पहुंच गई है. इससे पहले जून महीने (june month) में रिटेल महंगाई 7.01 फीसदी पर रही थी. सरकार (government) ने शुक्रवार को यह डेटा जारी किया है. इस डेटा में दिखाई देता है कि खुदरा महंगाई के घटने के पीछे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved