img-fluid

महंगाई से हल्की राहत: खुदरा महंगाई दर जुलाई में घटकर 6.71 फीसदी पर आई

August 12, 2022

नई दिल्ली: जुलाई में देश में खुदरा महंगाई (retail inflation) दर घटकर 6.71 फीसदी पर पहुंच गई है. इससे पहले जून महीने (june month) में रिटेल महंगाई 7.01 फीसदी पर रही थी. सरकार (government) ने शुक्रवार को यह डेटा जारी किया है. इस डेटा में दिखाई देता है कि खुदरा महंगाई के घटने के पीछे मुख्य वजह खाने की चीजों की कीमतों में कमी आना है. जुलाई 2021 में रिटेल महंगाई की दर 5.59 फीसदी पर रही थी. डेटा के मुताबिक (according to the data), जुलाई 2022 में खाद्य महंगाई घटकर 6.75 फीसदी पर पहुंच गई है. जून 2022 में यह आंकड़ा 7.75 फीसदी पर रहा था.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), अपनी द्विमासिक मॉनेटरी पॉलिसी को तय करते समय सीपीआई आधारित महंगाई को ही मुख्य तौर पर देखता है. आरबीआई को सरकार ने इसे 4 फीसदी पर रखने को कहा है, जिसके साथ दोनों तरफ 2 फीसदी का टॉलरेंस बैंड दिया गया है. जुलाई महीने में भी यह आंकड़ा आरबीआई के 6 फीसदी के टॉलरेंस लेवल से ज्यादा रहा है. बता दें कि सीपीआई बेस्ड रिटेल महंगाई पिछले सात महीनों से 6 फीसदी के आंकड़े के ऊपर बनी हुई है.


मौजूदा वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में, रिटेल महंगाई 7 फीसदी से ज्यादा रही है. केंद्रीय बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए महंगाई दर का अनुमान 6.7 प्रतिशत पर स्थिर रखा है. आपको बता दें कि जब हम महंगाई दर की बात करते हैं, तो यहां हम कंज्यूमर प्राइस इंडैक्स (CPI) पर आधारित महंगाई की बात कर रहे हैं. सीपीआई सामान और सेवाओं की खुदरा कीमतों में बदलाव को ट्रैक करती है, जिन्हें परिवार अपने रोजाना के इस्तेमाल के लिए खरीदते हैं.

महंगाई को मापने के लिए, हम अनुमान लगाते हैं कि पिछले साल की समान अवधि के दौरान सीपीआई में कितने फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. आरबीआई अर्थव्यवस्था में कीमतों में स्थिरता रखने के लिए इस आंकड़े पर नजर रखता है. सीपीआई में एक विशेष कमोडिटी के लिए रिटेल कीमतों को देखा जाता है. इन्हें ग्रामीण, शहरी और पूरे भारत के स्तर पर देखा जाता है. एक समयावधि के अंदर प्राइस इंडैक्स में बदलाव को सीपीआई आधारित महंगाई या खुदरा महंगाई कहा जाता है.

Share:

  • छत्तीसगढ़: पुलिस ने एनकाउंटर में 5 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया

    Fri Aug 12 , 2022
    दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले (Dantewada district) में शुक्रवार की शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। नक्सलियों के जमावड़े (Naxalites gathering) की सूचना पर ऑपरेशन लांच (Operation Launch) किया गया था। कटेकल्याण थाना क्षेत्र (Katekalyan police station area) के एटेपाल क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। जवानों ने एनकाउंटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved