
विदिशा। राजधानी भोपाल सहित विदिशा में हो रही भारी बारिश (Heavy rain) के चलते नदी नाले उफान पर हैं। इससे बेतवा नदी में भी उफान आ गया है। बेतवा स्थानीय गंज और बर्रीघाट पुल (Ganj and Barrighat Bridge) के ऊपर करीब तीन फीट पानी बह रहा है। गुरुवार को इसी तेज बहाव में नदी पार करते समय मोटर साइकिल सवार भाई-बहन बह गए ।
बता दें कि विदिशा जिले में एक महिला पुल पार करते समय मोटर साइकिल के फिसल जाने से बेतवा नदी में गिरी मिहाल को सुरक्षित रेक्स्यू कर लिया गया है। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। नदी में गिरने के बाद महिला को बचाने की कोशिश की गई लेकिन महिला समेत बोट पलट गई, इसके बाद महिला फिर से करीब 16 किलोमीटर तक बह गई।
खबरों के अनुसार सोनम दांगी निवासी ग्राम खजूरिया थाना कुरवाई गुरुवार को अपने भाई के साथ अपने मायके ग्राम पडरिया जा रहीं थी, रात्रि करीब 8 बजे बेतवा नदी बर्रीघाट पुल से मोटर साइकिल फिसलकर बेतवा नदी में गिरी और काफी दूर बह गई। तलाश करने पर मोटरसाइकिल रात 11 बजे बेतवा नदी के गंज स्थित निर्माणाधीन पुल के एक पिलर में लगे हुए लोहे के सरियों के बीच फंसी पायी गयी।
सभी जगह सूचना की गई। राजखेड़ा के स्थानीय लोगों ने देखा कि नदी के किनारे महिला एक पेड़ को पकड़े हुए है, फिर ट्यूब के माध्यम से उस महिला को किनारे पर लाया गया एवं सफल रेस्क्यू किया गया। वर्तमान में महिला हाइपोथर्मिया से पीड़ित होने के कारण अस्पताल में भर्ती है, परन्तु खतरे से बाहर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved