
अटेंडरों ने सेकंड एसी में दे दिए थे खराब कपड़े, शिकायत हुई तो बदलना पड़े
इंदौर। कल पुणे (Pune) से निकली दोंड एक्सप्रेस (Daund Express) में यात्रियों को पुणे (Pune) से लेकर इंदौर (Indore) तक कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा। एक तो ट्रेन में यात्रियों (Passengers) को दिए जाने वाले लिनन और नेपकीन गंदे थे तो दूसरी ओर ट्रेन (Train) में ऊपर से पानी टपक रहा था, जिसकी शिकायत यात्रियों ने की। यात्रियों (Passengers) की शिकायत (Complaint) पर लिनन और नेपकीन (Napkin) तो बदल दिया गया, लेकिन छत से पानी (Water) टपकता रहा।
ट्रेनों में यात्री सुविधाओं को ठेकेदारों के हाथों में देने के बाद भी यात्रियों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। इसका जीता-जागता उदाहरण कल इंदौर आ रही दोंड एक्सप्रेस (Daund Express) में देखने को मिला। इस ट्रेन (Train) से पैसेंजर एमेनिटीज कमेटी (Passenger Amenities Committee) के पूर्व सदस्य नागेश नामजोशी (Nagesh Namjoshi) भी आ रहे थे। ट्रेन जैसे ही पुणे (Pune) से निकली तो ए-वन कुछ यात्रियों ने लिनन और नेपकीन के खराब होने की शिकायत की। जिस पर अटेंडर ने टालमटोल जवाब दिया कि उसे जो लिनन मिलता है वही यात्रियों को दे रहे हैं। कुछ और यात्रियों (Passengers) ने खराब लिनन की शिकायत की। इस पर नामजोशी ने इंदौर के कोचिंग डिपो अधिकारी से फोन पर बात की और बताया कि ट्रेन में खराब लिनन सप्लाई किया जा रहा है। इस पर तुरंत अमला हरकत में आया और साफ लिनन यात्रियों को दिए गए। इस बारे में नामजोशी ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को भी शिकायत की है। यही नहीं नामजोशी ने बताया कि ट्रेन की छत से भी बूंद-बूंद पानी टपक रहा था। दूसरे यात्रियों (Passengers) का कहना था कि ट्रेन के सेकंड एसी कोच का ये हाल है तो थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल कोच का क्या हाल होगा? नामजोशी ने इस मामले को रेलवे बोर्ड के अधिकारियों तक ले जाने के लिए कहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved