img-fluid

फिर मुश्किल में हुंडई, टाटा, अब इन कंपनियों ने मिलकर किया बड़ा ऐलान

August 16, 2022


नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। मारुति, हुंडई, टाटा जैसी दिग्गज कंपनियों ने इस क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने के लिए भारी निवेश का ऐलान किया है। ऐसे में आने वाले समय में बहुत सारी इलेक्ट्रिक गाड़ियां बाजार में आने वाली है।

लेकिन अब इन कंपनियों को टक्कर देने के लिए महिंद्रा ग्रुप और ग्लोबल ऑटो दिग्गज फॉक्सवैगन ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में सहयोग को और बढ़ाने के लिए एक समझौता किया है। महिंद्रा के नए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म इंगलो के लिए एमईबी इलेक्ट्रिक कॉम्पोनेंट की सप्लाई को लेकर दोनों कंपनियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जो इस साल की शुरुआत में हुई इस साझेदारी को और आगे ले जाएगा।

10 लाख से ज्यादा गाड़ियां बनाने का प्लान
इस साझेदारी का मकसद, 10 लाख से ज्यादा गाड़ियों को तैयार करने का है और इसमें एमईबी कॉम्पोनेंट के साथ पांच ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी के डिवाइस शामिल हैं। कंपनियों ने एक साझा बयान में कहा कि इसके अलावा, दोनों कंपनियां इंडियन ऑटोमोटिव मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर तेजी लाने के लिए आगे काम करेगी।


महिंद्रा ने ब्रिटेन के बैनबरी में अपने बॉर्न ईवी विजन कार्यक्रम में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज को पेश किया है। इलेक्ट्रिक ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी’ वाहन (SUV) को बिल्कुल नए इंगलो प्लेटफॉर्म प्लेटफोर्म पर पेश किया जाएगा और इन्हें इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन, बैटरी सिस्टम और बैटरी सेल सहित एमईबी कॉम्पोनेंट से लैस करने की तैयारी है।

महिंद्रा ने पेश की 5 इलेक्ट्रिक गाड़ियां
कंपनियों ने कहा कि भारत के लिए अगले कदम के तौर पर, दोनों कंपनियां ई-मोबिलिटी में सहयोग बढ़ाने के लिए सहमत हुई हैं, जिसमें व्हीकल प्रोजेक्ट, बैटरी सेल को बनाना और भारत में इलेक्ट्रिक इकोसिस्टम के लिए चार्जिंग और एनर्जी सोल्यूशन शामिल हैं। महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर भविष्य के लिए अपने प्लान को बताते हुए दो ईवी ब्रांडों के तहत अपने नए इंगलो ईवी प्लेटफॉर्म और पांच ई-एसयूवी एसयूवी को पेश किया है।

Share:

  • महंगाई का एक और झटका, अमूल-मदर डेयरी ने फिर बढ़ा दिए दूध के दाम

    Tue Aug 16 , 2022
    नई दिल्ली। आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। अमूल और मदर डेयरी ने दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है। नई दर 17 अगस्त से लागू हो जाएगी। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन अमूल ब्रैंड से दूध और डेयरी प्रॉक्टर का उत्पादन और बिक्री करता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved