img-fluid

Manchester United को खरीद सकते हैं एलन मस्क, जानिए संकेत

August 17, 2022

वाशिंगटन। दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्‍क (Elon Musk) के एक ट्वीट ने फिर से तहलका मचा दिया है। एलोन मस्क ने आज कहा कि वह इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीद रहे हैं।

आपको बता दें कि अपनी असफल ट्विटर बोली के बाद, जिसने टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) को एक कठिन कानूनी लड़ाई में छोड़ दिया है, एलोन मस्क ने आज कहा कि वह इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीद रहे हैं।
टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मस्क ने बुधवार अपने एक ट्वीट में लिखा है कि वे इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने जा रहे हैं। उन्होंने लिखा कि मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) खरीद रहा हूं। उनके इस ट्वीट के बाद इंटरनेट पर एक बार फिर सनसनी बन गई है।


बता दें कि एलन मस्क आए दिन कई अप्रत्याशित कदम उठाते रहते हैं। पिछले दिनों वे ट्विटर को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त चर्चा में थे। उन्होंने ऐलान किया था कि वे ट्विटर को खरीद रहे हैं, हालांकि उनकी यह डील फाइनल नहीं हो पाई थी। अब वे एक बार फिर इसी तरह का ऐलान कर चर्चा में आ गए हैं। उनके इस ट्वीट पर यूजर्स प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।


मैनचेस्टर युनाइटेड फुटबॉल क्लब ग्रेटर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड में स्थित एक इंग्लिश फुटबॉल क्लब है। यह दुनिया में सबसे अधिक लोकप्रिय फुटबॉल क्लबों में से एक है। इसी क्लब की तरफ से दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी खेलते हैं। इसी क्लब को खरीदने की बात एलन मस्क कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आपके खरीदने से हो सकता है कि क्लब के प्रदर्शन में सुधार हो जाए।

Share:

  • मंदी की आहट के बीच एप्पल ने उठाया बड़ा कदम, 100 कर्मचारियों को नौकरी से किया बाहर

    Wed Aug 17 , 2022
    वॉशिंगटन। अमेरिका (America) की टेक दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) ने पिछले एक सप्ताह में करीब 100 कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। साथ ही कंपनी ने नई भर्तियों की रफ्तार को भी कम कर दिया है। कंपनी का कहना है कि उसने खर्च में कटौती करने के लिए यह कदम उठाया है। ब्लूमबर्ग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved