
नई दिल्ली। विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप(world badminton championship) में भारतीय उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु (Indian shuttler PV Sindhu) चैम्पियनशिप से बाहर हो गई हैं. सिंधु का विश्व चैंपियनशिप में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है. वह साल 2019 में इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल (gold medal) जीतने में कामयाब रही थीं. साथ ही सिंधु ने इस इवेंट में दो रजत पदक और दो कांस्य (two silver medals and two bronze) भी अपने नाम किए हैं. बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप की शुरुआत 21 अगस्त से हो रही है.
सिंधु ने अपने बाहर होने की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, ‘जबकि मैं भारत(India) के लिए CWG में स्वर्ण पदक जीतकर शिखर पर हूं, दुर्भाग्य से मुझे विश्व चैंपियनशिप से हटना पड़ रहा है. मुझे कॉमनवेल्थ गेम्स के क्वार्टर फाइनल में दर्द महसूस हुआ और चोटिल होने का डर था, लेकिन अपने कोच, फिजियो और ट्रेनर की मदद से मैंने जितना हो सका आगे बढ़ने का फैसला किया.’
कॉमनवेल्थ में जीता गोल्ड मेडल
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में कनाडा की वर्ल्ड नंबर-13 मिशेल ली को 21-15, 21-13 से मात दी थी. सिंधु का कॉमनवेल्थ गेम्स के सिंगल्स में अपना पहला गोल्ड मेडल रहा. इसके अलावा सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स के मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने में भी कामयाब रही थीं.
सिंधु को मिला था कठिन ड्रॉ
पीवी सिंधु को विश्व चैम्पियनशिप में एक कठिन ड्रॉ दिया गया क्योंकि उन्हें क्वार्टर फाइनल में कोरिया की विश्व नंबर-3 एन सी यंग का सामना करना पड़ सकता था. वह पिछले पांच मैचों में दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी को मात देने में कामयाब नहीं हुई है. सिंधु इस साल दो बार एन से हार चुकी हैं, जिसमें मई में उबेर कप के ग्रुप चरण में मिली हार भी शामिल है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved