img-fluid

विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा, मंगला आरती के दौरान 2 की मौत, 6 घायल

August 20, 2022

वृंदावन: कान्हा के जन्म उत्सव के बाद बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में मंगला आरती के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. ठाकुर बांके बिहारी के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़ के कारण बांके बिहारी मंदिर में पैर रखने तक की जगह नहीं थी, जिसके कारण मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को सफोकेशन होने लगा. इसी के चलते लोगों को दिक्कत होने के कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 6 लोग घायल भी हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.


हादसे के बाद मथुरा के SSP का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान, मंदिर के निकास द्वार पर एक श्रद्धालु बेहोश हो गया, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही प्रतिबंधित हो गई. मंदिर के भीतर लोगों को भारी भीड़ थी. इससे मंदिर परिसर में सफोकेशन होने लगा और लोगों का दम घुटने लगा. इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई.

मंदिर में जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय वहां डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था. हादसा होते ही पुलिस और निजी सुरक्षाकर्मियों ने बेहोश हो रहे श्रद्धालुओं को मंदिर से निकालना शुरू कर दिया. हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Share:

  • Maharashtra Politics: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बयान पर आदित्य ठाकरे का पलटवार कहा-हमारे बिना सीएम शिंदे का दिन और उनकी राजनीति नहीं चलती

    Sat Aug 20 , 2022
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के ”डेढ़ महीने पहले कठिन दही हांडी” फोड़ने के बयान पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने अब भारी पलटवार किया है। ठाकरे ने कहा कि हमारे बिना सीएम शिंदे का दिन और उनकी राजनीति नहीं चलती है। जन्माष्टमी के इस मौके पर राजनीति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved