अपनी मासूमियत और सादगी से लाखों दिलों को जीतने वाली अभिनेत्री भूमिका चावला (Bhumika Chawla) का जन्म 21 अगस्त, 1978 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार (punjabi family) में हुआ था । भूमिका के पिता आर्मी अफसर और मां टीचर हैं। भूमिका (Bhumika Chawla) ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी करने के बाद साल 1997 में अभिनेत्री बनने का सपना लिए मुंबई आ गईं। यहां उन्हें कुछ विज्ञापनों और म्यूजिक एलबम में काम करने का मौका मिला।साल 2000 में भूमिका (Bhumika Chawla) को तेलुगु फिल्म ‘युवाकुडू’ से बतौर अभिनेत्री अभिनय करने का मौका मिला। यह भूमिका की पहली फिल्म थी और इसी फिल्म से भूमिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इस फिल्म के बाद भूमिका को तमिल फिल्म बद्री में काम करने का मौका मिला। भूमिका को सफलता 2001 में आई फिल्म खुशी से मिली। इस फिल्म के लिए चावला को बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म फेयर अवार्ड (तेलुगु) से सम्मानित किया गया। इसके बाद भूमिका ने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया।
फिल्मों के अलावा भूमिका चावला (Bhumika Chawla) वेब सीरीज भ्रम में भी नजर आ चुकी हैं। 21 अक्टूबर, 2007 को भूमिका चावला ने अपने ब्यॉयफ्रेंड एवं योग टीचर भारत ठाकुर से शादी कर ली। भूमिका और भारत का एक बेटा भी है। भूमिका चावला अब भी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और उनके चाहनेवालों की संख्या लाखों में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved